Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 डॉ रमन सिंह ने सीएम साय, कैबिनेट मंत्री व विधायक-सांसदों को भेजा न्योता

रायपुर। छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने प्रदेश मुख्यमंत्री, और अन्य मंत्रियों को न्योता भेजा है। ये आमंत्रण महाकुंभ के लिए है। उन्होंने सभी विधायकों और सांसदों को महाकुंभ में प्रयागराज जाने के लिए आमंत्रित किया है। डॉ रमन ने सभी को चिट्‌ठी भेजी है। 13 फरवरी (गुरुवार) को प्रदेश के सभी वीआईपी प्रयागराज जा सकते हैं।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने पत्र में लिखा है कि गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन त्रिवेणी संगम पर आयोजित धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सहभागिता करते हुए सनातन लोकतांत्रिक परंपराओं का सजीव अनुभव करने का अवसर प्राप्त होगा। उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने भी छत्तीसगढ़ विधानसभा के सभी सदस्यों को आमंत्रित किया है। दोनों राज्यों के विधायकों और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से यह आयोजन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक दृष्टि से और भी ऐतिहासिक होगा।

संतोष पांडेय संभालेंगे व्यवस्था
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने सभी सांसदों से अनुरोध किया है कि वे अपनी सहमति संतोष पांडेय (सांसद, राजनांदगांव) के माध्यम से सहमति पत्र या टेलीफोन के जरिए दें। वहीं, सभी विधायकों को सुशांत शुक्ला (विधायक, बेलतरा) के पास अपनी सहमति पत्र या फोन के माध्यम से जानकारी भेजने को कहा गया है। इस पत्र में विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने लिखा कि "महाकुंभ न केवल आस्था का संगम है, बल्कि यह सनातन संस्कृति एवं लोकतांत्रिक मूल्यों का जीवंत प्रतीक भी है। छत्तीसगढ़ के जनप्रतिनिधियों की इसमें सहभागिता राज्य की सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक एकता को और अधिक सुदृढ़ करेगी।

डॉ रमन की चिट्‌ठी।