
रायपुर। दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने खुशी जाहिर की है। मुख्यमंत्री श्री साय ने दिल्ली चुनाव में भाजपा की 27 साल बाद वापसी को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास को मूल मंत्र मानकर सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए काम किया है, इसलिए जनता का विश्वास पीएम मोदी और भाजपा पर है। छल कपट ज्यादा दिन तक चलता नहीं है। भारतीय जनता पार्टी से ही दिल्ली की प्रगति संभव है, इसलिए जनता ने अपना मत भाजपा को दिया है।
मोदी की गारंटी पर जनता का मुहर
दिल्ली में बीजेपी की जीत पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने “आप” दा से मुक्ति पाई मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई। छत्तीसगढ़ से लेकर दिल्ली तक शराब से दौलत का सैलाब खड़ा करने वालों को जनता जनार्दन ने शांति से साफ कर दिया।
केजरीवाल सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका : उपमुख्यमंत्री शर्मा
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने दिल्ली चुनाव में बीजेपी की जीत पर जनता को प्रणाम करते हुए कहा कि जिस तरह छत्तीसगढ़ में जिस तरह शराब घोटाला करने वाली कांग्रेस सरकार को जनता ने सत्ता से बाहर किया वैसे ही अब दिल्ली में शराब घोटाला करने वाली केजरीवाल सरकार को जनता ने उखाड़ फेंका है।
मंत्री ओपी चौधरी ने दिल्ली की जनता का जताया आभार
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि दिल्ली में झूठ की राजनीति का अंत हुआ। यह घमंड व अराजकता की हार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के दृष्टिकोण पर दिल्लीवासियों के विश्वास की विजय है। जनादेश के लिए दिल्ली की जनता का आभार।