Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 वोटिंग के आखिरी समय में जमकर बवाल
0 बिलासपुर में पोलिंग बूथ के अंदर हंगामा, ईवीएम छीनते दिखे
0 रायपुर में ढेबर-गिदवानी समर्थकों में झड़प
रायपुर/दुर्ग/बिलासपुर/जगदलपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मंगलवार को वोटिंग हुई। शाम 4 बजे तक 68% वोटिंग हो चुकी है। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक 64.06% पुरुष, 67.08% महिला और 9.99% अन्य लोगों ने मतदान किया है।

प्रदेश के 10 नगर निगम, 49 नगर पालिका के अलावा 114 नगर पंचायत समेत 173 नगरीय निकायों में वोट डाले गए। चुनाव के नतीजे 15 फरवरी को आएंगे। धमतरी में मतदान के दौरान पोलिंग बूथ में हार्ट अटैक से एक मतदाता की मौत हो गई। नगर पंचायत वार्ड क्रमांक 12 में वोटिंग के लिए पहुंचे कुंजबिहारी बेहोश हो गए थे। उन्हें अस्पताल में डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

वहीं रायपुर के भगवती चरण शुक्ल वार्ड के मतदान केंद्र में एक ही परिवार के 4 लोगों की वोटर पर्ची और नंबर नहीं मिलने से परिवार के लोग भटकते रहे। लोगों ने रि-पोलिंग की मांग की है। वहीं कई शहरों के कुछ मतदान केंद्रों में ईवीएम खराबी की शिकायतें मिली, इससे कुछ देर तक वोटिंग प्रभावित रही। सूरजपुर, रायगढ़ में कांग्रेसियों ने भाजपा प्रत्याशियों पर वोट के लिए बाल्टी और पैसे बांटने का भी आरोप लगाया।
इससे पहले रायपुर में भाजपा की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे ने चंगोराभाटा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने भी वोटिंग की। रायगढ़ में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सुबह 8 बजे सत्तीगुड़ी चौक स्थित मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।

बिलासपुर में पोलिंग बूथ के अंदर हंगामा, ईवीएम छीनते दिखे
बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान जमकर बवाल और फिर मारपीट हुई। वार्ड क्रमांक 32 के मतदान केंद्र पर निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों ने मारपीट की है। बिलासपुर में कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी पर ईवीएम लूटने की कोशिश करने का आरोप लगा है। वोटिंग के अंतिम समय में समर्थकों ने पोलिंग बूथ के अन्दर हंगामा मचाया। वोट डलवाने के लिए ईवीएम को छीनने की कोशिश करने का आरोप। वार्ड 31 लाजपत राय नगर का मामला है।

बिलासपुर में आखिरी समय में झड़प
मतदान के आखिरी समय में मतदाताओं की भीड़ जुटी। दोपहर में अचानक भीड़ की वजह से बिलासपुर में कई जगह बवाल भी हुआ। बिलासपुर के लाला लाजपत राय स्कूल स्थित मतदान केंद्र में भी जमकर बवाल हुआ। मतदान के आखिरी समय में नगर निगम के कई मतदान केंद्रों में झड़प हो गई। इमलीपारा के रघुराज सिंह स्टेडियम में भी दो पक्ष भिड़ गए। वहीं, तारबाहर क्षेत्र के घोड़ा दाना स्कूल में भी तनाव की स्थिति बनी रही।

ट्रिपल इंजन की सरकार से तेजी से होगा विकासः पूर्व राज्यपाल रमेश बैस  
महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रमेश बैस ने अपनी पत्नी के साथ पंडित रविशंकर शुक्ल वार्ड के पुजारी स्कूल में बने मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार का नारा था। अब रायपुर नगर निगम में हम ट्रिपल इंजन की सरकार लाना चाहते है। जब तीनों लिंक हो जाएंगे, तब जनता की समस्याओं का निराकरण होगा और तेजगति से विकास होगा। रायपुर को बदलने के लिए भरपूर प्रयास करेंगे।

निकाय चुनाव में मिलेगी बड़ी जीतः डिप्टी सीएम शर्मा  
कवर्धा में गृह मंत्री विजय शर्मा ने भी नगरीय निकाय चुनाव में मतदान किया। श्री शर्मा बाल मंदिर स्थित बूथ क्रमांक 43 पहुंचे और लाइन में खड़े होकर मतदान किया। जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि वह अपने जिले में विकास के मुद्दे पर मतदान किए हैं। साय सरकार में किए गए विकास कार्यों की वजह से उन्हें बड़ी जीत मिलेगी।
 
ईवीएम में मेयर-पार्षद के बटन को लेकर कंफ्यूज रहे लोगः दीप्ति दुबे
रायपुर में कांग्रेस की महापौर प्रत्याशी दीप्ति दुबे ने ईवीएम को लेकर कंफ्यूजन का आरोप लगाया। उनके मुताबिक कई जगहों पर मशीन बंद होने की शिकायतें सामने आई हैं।निर्वाचन आयोग ने सही तरीके से ट्रेनिंग नहीं दी, जिसके कारण ईवीएम में पार्षद और महापौर बटन को लेकर लोग कन्फ्यूज हो रहे हैं।

चेहरे पर मुस्कान के साथ मीनल ने दिखाया विक्ट्री साइन
रायपुर से भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी मीनल चौबे उनकी बेटी मेघा और पति छगन चौबे ने मतदान के बाद विक्ट्री साइन दिखाया, सभी के चेहरे पर मुस्कान थी। मतदान के दौरान मीनल अपनी जीत पर पूर्ण आश्वस्त नजर आईं। 

आम आदमी पार्टी के बूथ में पसरा रहा सन्नाटा
बिलासपुर मतदान केंद्रों के बाहर भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी समेत निर्दलीय प्रत्याशियों के पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा मतदाताओं की मदद के लिए बूथ लगाए गए हैं। इस दौरान जहां कांग्रेस व भाजपा के बूथों में वोटर लिस्ट में अपने नाम देखने के लिए मतदाताओं की भीड़ जुटी रही। वहीं दूसरी ओर शहर के एसबीआर कॉलेज के पास लगाए गए आम आदमी के बूथों में सन्नटा पसरा रहा। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मतदाता यहां भी आ रहे है, लेकिन कम संख्या में। यहां आना या न आना मतदाताओं की खुद की मर्जी है।

सभी निगम के वोट प्रतिशत
नगर निगम     वोटिंग प्रतिशत
रायपुर             44.5
दुर्ग                 55.57
राजनांदगांव     66.45
बिलासपुर         45.37
अंबिकापुर         54.85
चिरमिरी           60.49
जगदलपुर         57.82
रायगढ़             70.91
कोरबा               51.66
धमतरी             67.03

------------------------------

दोनों डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा ने मतदान किया।

naidunia_image

naidunia_image

मंत्री ओपी चौधरी ने परिवार के साथ मतदान किया।

भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने मतदान किया।

tranding
tranding
tranding