![tranding](https://samvetshikhar.com/upload/2025/feb/12/newsimg_79eba170de0a427e9268f9f45d57eec4.jpg)
0 13 जनवरी से अब तक 48.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके
प्रयागराज। महाकुंभ में माघ पूर्णिमा का स्नान जारी है। संगम से 15 किमी तक चारों तरफ श्रद्धालुओं की भीड़ है। शाम 6 बजे तक 2 करोड़ लोग स्नान कर चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 48.25 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर आखिरी स्नान पर्व होगा। भीड़ को देखते हुए 13 से 15 फरवरी तक प्रयागराज में 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन पढ़ाई ऑनलाइन होगी। अब करीब 10 लाख कल्पवासी महाकुंभ से विदा होने लगे हैं। इससे पहले श्रद्धालुओं पर हेलिकॉप्टर से 25 क्विंटल फूल बरसाए गए। काटजू रोड पर मस्जिद के बाहर जुटे नमाजियों ने भी श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा की।
महाकुंभ मेले से भीड़ जल्दी बाहर निकल जाए, इसलिए लेटे हनुमान मंदिर, अक्षयवट और डिजिटल महाकुंभ सेंटर को बंद रखा गया। आज महाकुंभ में कल्पवास भी खत्म हो गया। संगम स्नान के बाद करीब 10 लाख कल्पवासी यहां से विदा होने लगे।
संगम पर पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात हैं। वहां लोगों को रुकने नहीं दिया जा रहा, ताकि भीड़ न बढ़ पाए। भीड़ कंट्रोल करने के लिए पहली बार मेले में 15 जिलों के डीएम, 20 आईएएस और 85 पीसीएस अफसर तैनात किए गए हैं।
प्रयागराज जाने वाले रास्तों में भीषण जाम के बाद ट्रैफिक प्लान बदला हुआ है। शहर में वाहनों की एंट्री बंद है। श्रद्धालुओं को संगम पहुंचने के लिए 8 से 10 किमी तक पैदल चलना पड़ रहा है। पार्किंग से शटल बसें चल रही हैं, लेकिन ये बेहद सीमित हैं।
आसानी से पूर्णिमा का स्नान संपन्न हुआ
प्रयागराज के डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने कहा कि बुधवार को पूर्णिमा का स्नान संपन्न हुआ है। श्रद्धालु रवाना हो रहे हैं। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और सड़कों को सुचारु रखने के लक्ष्य को हमने सफलता पूर्वक लागू किया है। 14 फरवरी से सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं उसको लेकर छात्र-छात्रों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में कोई दिक्कत ना हो, उसके लिए भी योजना तैयार की गई है। सभी छात्रों ये अपील है कि थोड़ा अतिरिक्त समय लेकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। प्रयास करें की दो पहिया वाहनों से केंद्रों तक पहुंचे।
सुनील शेट्टी बोले- आज वाकई मैंने गंगा नहा लिया
एक्टर सुनील शेट्टी ने आज संगम स्नान किया। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सुनील शेट्टी का स्वागत किया। सुनील शेट्टी ने कहा- ऐसे ही सोचा कि प्रयागराज चल कर महाकुंभ में शामिल हो सकें तो अच्छा रहेगा। जिसके लिए उन्होंने पांच-छह दोस्तों से बात की। फिर मंत्री नंदी से बात हुई। उनके माध्यम से ऐसी व्यवस्था हुई कि सब कुछ आसानी से हो गया। एक कहावत है न कि गंगा नहा लिया, वाकई में आज मैंने यहां आकर यह अनुभूति की।
कांग्रेस सांसद दिग्विजय सिंह महाकुंभ पहुंचे
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने संगम में डुबकी लगाई। नाव की सवारी की। उन्होंने कहा- मैं पिछले 3 कुंभ से यहां स्नान करता आया हूं। महाकुंभ में जो दुर्घटना हुई है उस पर हम अपना दुख प्रकट करते हैं। कहीं न कहीं कमी रही, क्योंकि कहा गया था कि महाकुंभ में 100 करोड़ लोगों की व्यवस्था है। इसे (महाकुंभ) इवेंट नहीं मानना चाहिए, यह हमारी आस्था का प्रश्न है।
महाकुंभ में लाउडस्पीकर पर रोक लगाने की मांग खारिज
महाकुंभ क्षेत्र में लगाए गए लाउडस्पीकरों पर रोक लगाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। कोर्ट ने कहा- अनाउंस के लिए लगाए गए लाउडस्पीकरों की कुछ तस्वीरें रिकॉर्ड पर प्रस्तुत की गई हैं। ऐसी कोई सामग्री पेश नहीं की गई है, जिससे यह पता चले कि लाउडस्पीकर नियमों के विपरीत शोर पैदा कर रहे हैं। यह आदेश चीफ जस्टिस अरुण भंसाली और जस्टिस क्षितिज शैलेंद्र की खंडपीठ ने दिया। उत्तराखंड के ब्रह्माचारी दयानंद और एक अन्य ने जनहित याचिका दाखिल की थी।
महाकुंभ से संबंधित भ्रामक पोस्ट करने वाले 7 अकाउंट पर केस
सोशल मीडिया पर महाकुंभ से संबंधित भ्रामक पोस्ट और अफवाह फैलाने वाले ऐसे 7 अकाउंट्स पर केस दर्ज किया गया है। गाजीपुर में नदी के किनारे मिले शव से संबंधित वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ भगदड़ में मरने वालों का शव बताकर अफवाह फैलाई। वीडियो साल 2021 में गाजीपुर में नदी के किनारे मिले शव से संबंधित है, जिसका खण्डन भी कुंभ मेला पुलिस के अकाउंट से किया गया है।
![tranding](https://samvetshikhar.com/upload/2025/feb/12/newsimg_dfe50861adf869b79921f3c5dfd03fe8.jpg)
![tranding](https://samvetshikhar.com/upload/2025/feb/12/newsimg_9e37f65a985d9df9b8700e9e4812ae73.jpg)
![tranding](https://samvetshikhar.com/upload/2025/feb/12/newsimg_6430b46e827d8c7b778bd8d7fe345d8c.jpg)