Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 अंतिम दिन 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया
0 फाइटर प्लेनों से सलामी 
 
प्रयागराज। प्रयागराज में 45 दिन तक चले महाकुंभ का बुधवार (26 फरवरी) को महाशिवरात्रि पर अमृत स्नान के साथ समापन हो गया। हालांकि मेला परिसर खाली होने में अभी समय लगेगा। महाकुंभ के अंतिम दिन रात 8 बजे तक संगम में करीब 1.53 करोड़ श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान किया। एयरफोर्स के फाइटर प्लेनों से उन्हें सलामी दी गई। 13 जनवरी से अब तक 45 दिन में 65 करोड़ लोगों ने पवित्र संगम में डुबकी लगा चुके हैं। ये आंकड़ा अमेरिका की आबादी (करीब 34 करोड़) से दोगुना है। 
संगम में डुबकी लगाने वालों की यह संख्या 193 देशों की जनसंख्या से ज्यादा है। सिर्फ भारत और चीन की आबादी महाकुंभ आए श्रद्धालुओं से ज्यादा है। योगी सरकार ने दावा किया कि दुनिया में हिंदुओं की आधी आबादी के बराबर लोग यहां आए हैं।

विमानों की गर्जना सुन उत्साहित हुए श्रद्धालु
महाशिवरात्रि पर हुए अंतिम अमृत स्नान के दौरान एयरफोर्स के फाइटर प्लेनों ने महाकुम्भ में आए श्रद्धालुओं का सलामी दी है। बुधवार दोपहर वायुसेना के विमानों की गर्जना सुन श्रद्धालु उत्साहित हो गए और जयश्री राम, हर-हर गंगे के जयकारे लगाने लगे। कहा कि यह पल गौरवपूर्ण और रोमांचित करने वाला था। गंगा तट पर जहां डेढ़ करोड़ श्रद्धालु डुबकी लगा रहे थे, वहीं आकाश में सुखोई, एएन-32 और चेतक हेलीकॉप्टर आसमान से उत्साह बढ़ा रहे थे।  

महाकुंभ 2025 के चर्चित पल  
दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागम महाकुंभ में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आए, लेकिन माला बेचने वाली ‘मोनालिसा’ और आईआईटी बाबा जैसी कुछ चेहरों की उपस्थिति इंटरनेट में सनसनी बन गईं। संगम नोज और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीएलएस) पर मची भगदड़ में 45 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत ने भव्य मेले के भक्तिपूर्ण महौल को कुछ पल के लिए दुखदायी बना दिया। संगम का जल प्रदूषण, आगजनी और कुछ नेताओं के सियासी बयान भी महाकुंभ मेले के दौरान चर्चा का विषय बने रहे। 

मौनी अमावस्या पर रिकार्ड 7.64 करोड़ श्रद्धालु आए
0 13 जनवरी (पौष पूर्णिमा) को एक दिन में 1.70 करोड़ श्रद्धालु आए।
0 13 जनवरी (मकर संक्रांति) को एक दिन में 3.50 करोड़ श्रद्धालु आए।
0 29 जनवरी (मौनी अमावस्या) को एक दिन में 7.64 करोड़ श्रद्धालु आए।
0 03 फरवरी (बसंत पंचमी) को एक दिन में 2.57 करोड़ श्रद्धालु आए।
0 02 फरवरी (माघ पूर्णिमा) को एक दिन में 2 करोड़ श्रद्धालु आए।
0 26 फरवरी (महाशिवरात्रि) को एक दिन में 1.53 करोड़ श्रद्धालु आए।

 

 

tranding
tranding
tranding