Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 पूर्व सीएम बघेल के दो ओएसडी समेत करीबियों के यहां भी छापे मारे गए
0 आईपीएस अभिषेक माहेश्वरी के घर को किया सील
0 बघेल के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हंगामा 
0 4 राज्यों के 60 जगहों पर एक्शन
0 विरोध में भाजपा सरकार का पुतला दहन करेगी कांग्रेस 

भिलाई/रायपुर। महादेव सट्टा एप मामले में सीबीआई की टीम ने बुधवार को छत्तीसगढ़ सहित 4 राज्यों दिल्ली, भोपाल और कोलकाता के 60 जगहों पर छापा मारा है। छत्तीसगढ़ में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव, 5 आईपीएस व एएसपी समेत 14 के यहां दबिश दी गई है। इनमें दो आईजी, एक डीआईजी, एक एआईजी, दो एएसपी स्तर के अफसर शामिल हैं। सीबीआई की टीम को कई जगहों पर विरोध का सामना करना पड़ा। सीबीआई की कार्रवाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस गुरुवार को प्रदेशभर में भाजपा सरकार का पुतला दहन करेगी। 

जानकारी के मुताबिक सीबीआई की टीम ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उनके दो ओएसडी रहे आशीष वर्मा और मनीष बंछोर, उनकी सेक्रेटरी रही सौम्या चौरसिया, विधायक देवेंद्र यादव, रिटायर्ड आईएएस अनिल टुटेजा और 5 आईपीएस अधिकारी आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल व अभिषेक माहेश्वरी के घर दबिश दी है। वहीं एएसपी संजय ध्रुव और दो सिपाही नकुल-सहदेव के घर भी टीम ने छापे मारे हैं। इसके अलावा पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी विजय भाटिया व केपीएस ग्रुप के संचालक प्रशांत त्रिपाठी के यहां भी सीबीआई ने छापेमारी की। सभी के यहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है। सीबीआई की टीम रायपुर, दुर्ग और भिलाई में 10 से अधिक टीमें कार्रवाई कर रही है। 

सीबीआई की टीम ने बुधवार सुबह पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई-3 पदुम नगर स्थित घर, विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित घर, आईपीएस अभिषेक पल्लव के सेक्टर 9 स्थित निवास और उनके समय में महादेव सट्टा चलाने वाले सिपाही नकुल और सहदेव के नेहरू नगर स्थित घर पर भी दबिश देकर दस्तावेजों की जांच की। भूपेश के घर के बाहर बड़ी संख्या में मौजूद समर्थक कार्रवाई का विरोध किया। इस दौरान पुलिस के साथ उनकी झड़प भी हो गई। 

इसके साथ ही भोपाल में बैक एण्ड शेक के मालिक गिरीश तलरेजा के ठिकानों पर भी सीबीआई ने सर्चिंग की है। उनके आईएसबीटी स्थित होटल पर भी सर्च कार्रवाई की गई है। 

विधायक देवेंद्र यादव के यहां भी दबिश, मां ने किया कार्रवाई का विरोध
भिलाई में देवेंद्र यादव की मां ने सीबीआई की कार्रवाई का विरोध किया। उन्होंने करीब घंटे भर टीम को घर के अंदर जाने नहीं दिया। टीम ने विधायक की मां को समझाइश दी, जिसके बाद कार्रवाई जारी है। बता दें कि देवेंद्र यादव शहर से बाहर दिल्ली गए हुए हैं।

टीम ने पल्लव को रोका, माहेश्ववरी का घर सील
भिलाई स्थित आईपीएस अभिषेक पल्लव के घर पर सीबीआई पूछताछ की। पल्लव ड्यूटी के लिए निकलने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही टीम ने दबिश देकर उनको घर में ही रोक लिया। सीबीआई की टीम ने रायपुर स्थित आईपीएस अभिषेक माहेश्वरी के घर भी दबिश दी, लेकिन इस दौरान वहां कोई नहीं था। जिसके बाद टीम ने माहेश्वरी के घर को सील कर दिया है। इसके अलावा रायपुर में हवलदार राधाकांत पांडे और संदीप दीक्षित के यहां भी कार्रवाई की है।

भूपेश के पूर्व ओएसडी के घर ताला तोड़कर घुसी टीम
पूर्व सीएम भूपेश बघेल के ओएसडी रहे मनीष बंछोर के भिलाई-3 स्थित घर में लगा ताला तोड़कर टीम अंदर घुसी। यहां जांच चल रही है। मनीष बंछोर अपने परिवार के साथ बाहर घूमने गए हुए हैं। वहीं पूर्व सीएम के दूसरे ओएसडी रहे आशीष वर्मा के यहां भी दबिश देकर दस्तावेजों की जांच की गई। 

बघेल-देवेंद्र के घर के बाहर प्रदर्शन
सीबीआई के छापे के बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के भिलाई स्थित निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने प्रदर्शन किया। सीबीआई की टीम ने पूर्व सीएम के रायपुर और भिलाई स्थित निवास पर छापेमारी की है। रायपुर में जहां प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, वहीं भिलाई में बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। छापे के चलते सुरक्षा बढ़ा दी गई है। छापे के दौरान भूपेश बघेल घर पर ही थे। इसी तरह कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के भिलाई स्थित निवास के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन व नारेबीज की। पूर्व सीएम के दोनों ओएसडी मनीष बंछोर व आशीष वर्मा के भिलाई स्थित निवास पर भी सीबीआई की टीम पहुंची, लेकिन वे दोनों घर पर नहीं थे। 

सीबीआई ने बयान जारी कर दी छापे की जानकारी
सीबीआई ने प्रेस नोट जारी कर कहा है कि महादेव बुक ऑनलाइन सट्टेबाजी घोटाले की जांच में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) बुधवार को छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली के 60 स्थानों पर तलाशी ले रहा है। इसमें राजनेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों और महादेव बुक के प्रमुख पदाधिकारियों और मामले में शामिल होने के संदिग्ध अन्य निजी व्यक्तियों से जुड़े परिसर शामिल हैं। यह मामला महादेव बुक के अवैध संचालन से संबंधित है, जो रवि उप्पल और सौरभ चंद्राकर द्वारा प्रवर्तित एक आनलाइन सट्टेबाजी मंच है, जो वर्तमान में दुबई से संचालित है। जांच से पता चला है कि प्रमोटरों ने अपने अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क के सुचारू और निर्बाध संचालन को सुनिश्चत करने के लिए कथित तौर पर लोक सेवकों को सुरक्षा धन के रूप में बड़ी मात्रा में भुगतान किया गया। शुरुआत में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) रायपुर द्वारा दर्ज किए गए इस मामले को बाद में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और अन्य आरोपी व्यक्तियों की भूमिका की व्यापक जांच के लिए सीबीआई को सौंप दिया गया था। तलाशी के दौरान डिजिटल और दस्तावेजी साक्ष्य पाए गए और उन्हें जब्त कर लिया गया। तलाशी जारी है। 

भूपेश के घर होली से पहले ईडी की रेड पड़ी थी
बता दें कि होली से ठीक पहले भूपेश बघेल के घर ईडी ने छापेमारी की थी। यह जांच करीब 10 घंटे तक चली। टीम के जाने के बाद भूपेश बघेल ने कहा कि 32-33 लाख रुपए और दस्तावेज टीम ले गई है। इसमें मंतूराम केस की पेनड्राइव भी है। 

 

tranding
tranding
tranding