Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 हैदराबाद के खिलाफ चोटिल हुए थे 
अहमदाबाद। गुजरात टाइंट्स के ग्लेन फिलिप्स चोट की वजह से आईपीएल-2025 से बाहर हो गए हैं। उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 6 अप्रैल को हुए मैच में कमर में चोट लगी थी। इस वजह से वह अब आगे के मैचों में नहीं खेल पाएंगे। फिलिप्स न्यूजीलैंड लौट गए हैं।
फिलिप्स को गुजरात ने आईपीएल  2025 के मेगा ऑक्शन में 2 करोड़ रुपए में खरीदा था।

हैदराबाद के खिलाफ चोटिल हुए थे
6 अप्रैल को खेले गए मैच में हैदराबाद की पारी के छठे ओवर में ग्लेन फिलिप्स को चोट लगी। प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में एक थ्रो फेंकते समय उनकी मसल्स में खिंचाव आया। बाद में फिजियो उन्हें मैदान से बाहर ले गए। फिलिप्स अब तक कुल 8 आईपीएल मैच खेले है। इस दौरान 65 रन और दो विकेट लिए हैं। उन्हें 2023 के आईपीएल सीजन में प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिला।

आज गुजरात का मुकाबला लखनऊ से
आईपीएल के 18वें सीजन में आज दिन के पहले मैच लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) का गुजरात टाइटंस (जीटी) से सामना होगा। मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं और वे अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगी।

गुजरात फिलहाल टेबल टॉपर
आईपीएल 2025 की पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस टॉप पर है। जिन्होंने अब तक 5 मैच खेलते हुए 4 मैचों में जीत और एक मैच में हार का सामना किया है। उनका नेट रन रेट 1.413 का रहा है।

गुजरात टाइटंस को झटका, ग्लेन फिलिप्स चोटिल, कंधे का सहारा लेकर लौटे पवेलियन  - gujarat titans suffer a setback glenn phillips injured returns  pavilion-mobile