0 209 रन का टारगेट 15.2 ओवर में चेज
0 कप्तान सूर्यकुमार और ईशान किशन की फिफ्टी
रायपुर। नवा रायपुर के शहीद वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिक्रेट स्टेडियम में शुक्रवार को भारत ने न्यूजीलैंड पर इस सीरीज की लगातार दूसरी जीत हासिल की। टीम ने कीवियों को 7 विकेट से हराया। भारतीय टीम ने 209 रन के टारगेट को 15.2 ओवर में 3 विकेट पर हासिल कर लिया।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 बॉल पर नाबाद 82 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 32 बॉल पर 76 रन बनाए। दोनों के बीच 122 रन की साझेदारी हुई। अभिषेक शर्मा जीरो और संजू सैमसन 6 रन बनाकर आउट हुए।
टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने नाबाद 47 रन की पारी खेली। रचिन रवींद्र ने 44 रन बनाए। भारत से कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके।
ईशान किशन 32 बॉल 76 रन बनाकर आउट, साझेदारी टूटी
10वें ओवर की पहली बॉल पर ईशान किशन 32 बॉल पर 76 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ईश सोढ़ी ने मैट हेनरी के हाथों कैच कराया। इसी के साथ शतकीय साझेदारी टूट गई। ईशान ने 21 बॉल पर हाफ सेंचुरी पूरी की। उन्होंने दो साल एक महीना और 28 दिन बाद फिफ्टी लगाई। वे दो साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।
ईशान और सूर्या की शतकीय साझेदारी
9वें ओवर में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। सूर्या ने जैक फाउक्स की पहली बॉल पर चौका लगाया और साझेदारी को 100 पार पहुंचाया। सूर्या ने फाउक्स के इस ओवर में चार चौके और एक छक्का लगाया। इस ओवर से 25 रन आए।
पावरप्ले में भारत की तेज शुरुआत, ईशान की फिफ्टी
209 रन का टारगेट चेज कर रही भारतीय टीम ने 6 रन पर ओपनर्स के विकेट गंवा दिए थे। यहां से ईशान किशन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम संभाला। पावरप्ले का खेल समाप्त होते-होते भारतीय टीम ने दो विकेट पर 75 रन बना डाले। ईशान ने छठे ओवर की चौथी बॉल पर चौका लगाकर फिफ्टी पूरी की। मैट हेनरी के इस ओवर से 21 रन आए।
दोनों टीमें
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम साईफर्ट, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जैक फाउलकेस, मैट हेनरी, ईश सोढ़ी और जैकब डफी।