Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 कश्मीर से आया मेल, आईईडी लगी होने का जिक्र
0 बम स्क्वायड की टीम जांच करने में जुटी
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा कलेक्टर कार्यालय को आरडीएक्स (रॉयल डिमॉलेशन एक्सप्लोसिव) से उड़ाने की धमकी मिली है। कलेक्टर कवर्धा के ऑफिशियल मेल आईडी पर कश्मीर से मेल आया है, जिसमें दोपहर ढाई बजे तक समय दिया गया है।

मेल पर कलेक्ट्रेट परिसर में आईईडी लगी होने का जिक्र भी है। जिसके बाद कलेक्ट्रेट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस की बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वायड)  टीम पूरे कलेक्ट्रेट परिसर की छानबीन में जुट गई है। वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि इसकी जांच चल रही है।

परिसर के चप्पे-चप्पे पर जांच जारी
सूचना मिलने के बाद डॉग स्क्वायड और बीडीएस की टीम परिसर के चप्पे-चप्पे पर जांच कर रही है। इस मामले में कबीरधाम कलेक्टर गोपाल वर्मा ने कहा कि, सूचना पुलिस को दी गई है। जिसकी जांच की जा रही है। वहीं, एसपी धर्मेंद्र छवाई ने बताया कि मेल के माध्यम से धमकी मिलने की सूचना मिली है। मौके पर डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पुलिस अधिकारियों को जांच के लिए भेजा गया है।

धमकी भरे मेल में क्या लिखा है ?
धमकी में कहा गया है कि यह हमला तमिलनाडु से ध्यान हटाकर छत्तीसगढ़ की ओर मोड़ने की एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। मेल के अनुसार यह साजिश अंतरराष्ट्रीय संगठन कार्टेल और तमिलनाडु के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों ने रची है। जिसमें आरएक्स-एस गैलीलियो रिमोट कंट्रोल सिस्टम के जरिए विस्फोट को अंजाम देने की बात कही गई है।

कलेक्टर कार्यालय में सुरक्षा कड़ी कर दी
स्थानीय प्रशासन ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर कार्यालय और आसपास के इलाकों को खाली करा लिया गया है। बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। साथ ही, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

मेल में कलेक्टर ऑफिस में IED लगे होने का जिक्र है।