
0 आतंकियों ने टूरिस्ट के नाम पूछकर गोली मारी
0 इजराइल-इटली के 2 टूरिस्ट मारे गए
पहलगाम। जम्मू-कश्मीर में 2019 के पुलवामा अटैक के बाद सबसे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने मंगलवार को पहलगाम में पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। वहीं 20 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं। हमले की सूचना मिलते ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह श्रीनगर पहुंचे। वहां सीएम उमर अब्दुल्ला से चर्चा के बाद पहलगाम रवाना हुए।
घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने एक टूरिस्ट से नाम पूछा, फिर उसके सिर में गोली मार दी। इसके बाद दूसरे पर्यटकों पर फायरिंग करते हुए भाग निकले। हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा ने ली है।
प्रशासन ने आतंकी हमले में एक मौत की बात कही थी, लेकिन करीब 4 घंटे बाद न्यूज एजेंसी ने 26 मौतों की जानकारी दी। घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। घटना के बाद सुरक्षाबलों ने पहलगाम में हमले वाले इलाके को घेर लिया है। हेलिकॉप्टर से भी नजर रखी जा रही है।
हमले पर केंद्र सरकार ने तत्काल प्रतिक्रिया व्यक्त की और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उच्च स्तरीय सुरक्षा समीक्षा का नेतृत्व करने के लिए श्रीनगर पहुंचे। श्री शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी घटना के बारे में जानकारी दी, जो वर्तमान में सऊदी अरब की आधिकारिक यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों ने अपराधियों को नहीं बख्शने का प्रण लिया है।
अधिकारियों ने बताया कि बंदूकधारियों ने बैसरन में पर्यटकों के एक समूह पर गोलीबारी की, जिसमें बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पर्यटक महिला रोती हुई कह रही है कि वे ‘भेल पुरी’ खा रहे थे, तभी एक आतंकवादी ने उसके पति को गोली मार दी। वीडियो में एक और महिला रोती हुई अपने पति को बचाने के लिए मदद मांग रही है।
अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी हमले में 25 से अधिक पर्यटक मारे गये हैं। अधिकारियों ने बताया कि घायलों को पहलगाम के एक चिकित्सा केंद्र में लाया गया और उनमें से दो को गंभीर हालत में श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल पर वाहनों से नहीं पहुंचा जा सकता और सुरक्षा बलों को पैदल ही घटनास्थल पर भेजा गया है।
इधर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हमलावरों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। वह केंद्र शासित प्रदेश में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की देखरेख करते हैं।
घायलों के नाम
घायलों में विनो भट्ट, गुजरात, एस बालचंद्रू, महाराष्ट्र, अभिजवन राव, कर्नाटक, संतरू, तमिलनाडु, साहसी कुमारी, उड़ीसा, डॉ. परमेश्वर, माणिक पाटिल व रिनो पांडे शामिल हैं।
इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर
अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है।
श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।
उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगाः मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। इस घिनौने कृत्य के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।
किसी को नहीं छोड़ेंगे: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कठोरतम कार्रवाई करेंगे। अमित शाह ने आगे लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को घटना के बारे में जानकारी दी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने श्रीनगर रवाना होने की जानकारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा राजनाथ सिंह, राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रियंका गांधी, असदुद्दीन ओवैसी, अक्षय कुमार, समेत कई नेता और सेलेब्रिटीज ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की
आतंकियों के नापाक इरादे सफल नहीं होंगेः सीएम साय
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि आतंकियों के नापाक इरादे सफल नहीं होंगे। सुरक्षा बलों के जवान इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। हमले में हताहत हुए पर्यटकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। हमले में मारे गए पर्यटकों के प्रति गहरा दुख जताया है।
ये हमला देश की एकता-अखंडता पर प्रहारः आरएसएस
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने पहलगाम हिंसा पर दुख जताया। संघ ने एक्स पोस्ट में कहा- जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुआ नृशंस आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं संतापजनक है। हम घटना में मृत हुए सभी के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार करने का दु:साहस है। सभी राजनीतिक दल व संस्थाओं को सारे मतभेदों से ऊपर उठकर इसकी भर्त्सना करनी चाहिए। सरकार सभी पीड़ितों व उनके परिवारों की सहायता की आवश्यक व्यवस्था करे। तथा सरकार इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को दंडित करने हेतु शीघ्र ही उचित कदम उठाए।
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने हमले की निंदा की
भारत दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पहलगाम हमले की निंदा की है। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा कि उषा (पत्नी) और मैं भारत के पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हो गए हैं। इस भयानक हमले में हमारे विचार और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं।
रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी ने कहा- ये प्लान्ड अटैक
सेना में रहते हुए दक्षिणी कश्मीर में सेवाएं दे चुके रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल संजय कुलकर्णी ने कहा- ये आतंकी हमला टाइमिंग देखकर सुनियोजित रूप से किया गया है, ओजीडब्यू नेटवर्क भी शामिल है।अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत में आए हुए हैं, हमारे प्रधानमंत्री मध्य पूर्व में हैं। पाकिस्तान हमेशा आतंक का सहारा करता है। पाकिस्तान अपने ओजीडबल्यू (ओवर ग्राउंड वर्कर्स) के जरिए इस तरह के हमले करवा रहा है। पूरी वारदात भारत को नीचा दिखाने के लिए और हिंदू-मुसलमानों के बीच दरार डालने के लिए की गई है।


