
0 किशनगंगा के पानी को भी रोकने की योजना
0 रक्षामंत्री राजनाथ बोले- देश जैसा चाहता है, वो होकर रहेगा
श्रीनगर/नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि सस्पेंड करने के बाद भारत ने एक और सख्त कदम उठाते हुए रविवार को चिनाब नदी का पानी रोक दिया। इतना ही नहीं, भारत झेलम नदी पर बने किशनगंगा बांध पर भी ऐसा ही कदम उठाने की योजना बन रहा है। न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू के रामबन में बने बागलीहार बांध से चिनाब का पानी रोका गया है। वहीं कश्मीर में किशनगंगा बांध के जरिए झेलम नदी का पानी रोकने की प्लानिंग चल रही है।
उधर एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक PM और एयरचीफ मार्शल के बीच पहलगाम हमले को लेकर बातचीत हुई।
भारत का यह कदम पाकिस्तान को सख्त संदेश देने की कोशिश है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बागलीहार बांध के स्लुइस स्पिलवे के गेट नीचे कर दिए गए हैं, ताकि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पानी का बहाव कम हो। यह कदम भले ही थोड़े समय के लिए हो, लेकिन इसका मकसद पाकिस्तान को यह दिखाना है कि भारत हर मोर्चे पर जवाब देने को तैयार है। इससे पहले पाकिस्तान सिंधु जल समझौते को रद्द करने के फैसले को “युद्ध की कार्रवाई” करार दिया था और इसे लेकर दोनों देशों के बीच तल्खी और बढ़ गई है।
पहलगाम आतंकी हमले (22 अप्रैल) को 12 दिन हो चुके हैं। पाकिस्तान से तनाव के बीच पीएम मोदी लगातार सेना प्रमुखों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। शनिवार को उन्होंने नेवी चीफ के साथ मीटिंग की थी।
उधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि, रक्षा मंत्री के तौर पर मेरी जिम्मेदारी है कि भारत पर बुरी नजर रखने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि आप (देशवासी) जो चाहते हैं वह निश्चित रूप से होगा। वहीं एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वे (पीएम) ऐसा कदम उठाएंगे कि पाकिस्तान भारत में घुसकर किसी को मारने से पहले 100 बार सोचेगा।
भारत-पाक तनाव के बीच अपडेट्स
0 रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत को न्यूक्लियर अटैक की धमकी दी है।
0 पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन एलओसी पर सीजफायर तोड़ा है।
0 पंजाब से पाकिस्तान के 2 जासूस गिरफ्तार। एयरफोर्स बेस की इन्फॉर्मेशन और फोटोज भेज रहे थे।
दशकों पुरानी संधि और बांधों का विवाद
सिंधु जल समझौते के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु नदी और उसकी सहायक नदियों के पानी का बंटवारा होता है, लेकिन बागलीहार और किशनगंगा बांध लंबे समय से दोनों देशों के बीच विवाद का कारण रहे हैं। पाकिस्तान ने बागलीहार बांध को लेकर विश्व बैंक में मध्यस्थता की मांग की थी, जबकि किशनगंगा बांध के कारण नीलम नदी पर असर पड़ने की वजह से कानूनी और कूटनीतिक विवाद हुआ। एक सूत्र ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया कि दोनों बांध भारत को पानी के बहाव को नियंत्रित करने की ताकत देते हैं, जिसे भारत अब अपने हित में इस्तेमाल कर रहा है। वहीं, सीमा पर भी तनाव कम नहीं हो रहा। पाकिस्तानी सेना लगातार दस दिनों से नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी कर रही है, जिसका भारतीय सेना के जवानों द्वारा पूरी ताकत से जवाब दिया जा रहा है।
पंजाब-फिरोजपुर में ब्लैकआउट एक्सरसाइज, बार्डर इलाके में कटेगी बिजली
पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच फिरोजपुर कैंट एरिया व सीमावर्ती गांवों में ब्लैकआउट की रिहर्सल की जाएगी। इस दौरान कैंट एरिया के साथ सटे गांवों में रविवार (4 मई) को रात 9 से साढे 9 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। केंटोनमेंट बोर्ड के अधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर को पत्र लिखकर इसकी जानकारी दी है।इसमें लिखा है कि लोग रात 9 बजे से 9.30 बजे तक घरों में रहें और इस दौरान लाइटें बंद रखें। ये भी हिदायत दी गई कि लोग जनरेटर और इनवर्टर का भी यूज न करें।
कुलगाम में ओवर ग्राउंड वर्कर की मौत, पाक आतंकियों की जानकारी रखता था
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में 23 साल के एक युवक की मौत हो गई, नाले से उसका शव बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक, युवक एक ओवर ग्राउंड वर्कर था, जिसका पाकिस्तानी आतंकवादियों से संबंध था। युवक की पहचान इम्तियाज अहमद माग्रे के रूप में हुई है। उसने दो पाकिस्तानी आतंकवादियों और उनके ठिकानों के बारे में जानकारी होने की बात कबूल की थी। वह सुरक्षा बलों को नदी के किनारे स्थित एक ठिकाने की ओर ले गया था। अचानक नदी में कूद गया और भागने की कोशिश करते हुए उसकी मौत हो गई।
फवाद खान, आतिफ असलम के इंस्टा अकाउंट भी भारत में ब्लॉक
पाकिस्तान के फेमस सेलेब्रिटीज फवाद खान, आतिफ असलम, "सनम तेरी कसम" फेम मावरा होकेन और मशहूर सूफी गायिका आबिदा परवीन के इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में ब्लॉक कर दिए गए हैं। इससे पहले माहिरा खान, हानिया आमिर, सनम सईद, अली जफर सहित 13 फिल्मी हस्तियों के अकाउंट बंद किए गए थे।

