
0 90 लाख, सोना-चांदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद
0 दुर्ग-भिलाई, धमतरी व महासमुंद जिले में हुई छापे की कर्रवाई
भिलाई-दुर्ग/धमतरी/महासमुंद। छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में एसीबी-ईओडब्ल्यू ने कई जिलों में छापेमारी की है। सूत्रों के मुताबिक 28 जगहों पर छापेमारी कार्रवाई की गई है। इनमें दुर्ग-भिलाई में 25, धमतरी एक और महासमुंद में 3 जगह शामिल है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में 90 लाख रुपए की राशि, सोना-चांदी और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
एसीबी और ईओडब्ल्यू की कई टीमें चार गाड़ियों में सुबह 4 बजे भिलाई पहुंची। एक टीम हाउसिंग बोर्ड स्थित आम्रपाली अपार्टमेंट में अशोक अग्रवाल के घर पहुंची। दूसरी टीम नेहरू नगर में बंसी अग्रवाल और विशाल केजरीवाल के यहां दबिश दी। वहीं खुर्सीपार में विनय अग्रवाल के यहां दस्तावेजों की जांच की गई। इसके अलावा खुर्सीपार होटल व्यवसायी आशीष गुप्ता के नेहरूनगर स्थित निवास, स्पर्श हास्पिटल के निदेशक डॉ. संजय गोयल के निजी आवास, उद्यमी मनीष, बिल्डर विश्वास गुप्ता के दुर्ग स्थित आवास, बंसी अग्रवाल के नेहरूनगर ईस्ट स्थित मकान, विट्ठलपुरम स्थित गोविंद मंडल का ठिकाना शामिल है।
छापे को लेकर राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो की ओर से प्रेस रिलीज जारी की गई है। बताया गया कि तलाशी के दौरान महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डेटा, मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सोना-चांदी, अचल संपत्तियों में निवेश से जुड़े डॉक्यूमेंट सहित 90 लाख से अधिक की नकद राशि बरामद की गई है।
दुर्ग-भिलाई में इन कारोबारियों के यहां कार्रवाई
एसके केजरीवाल नेहरू नगर भिलाई, अशोक अग्रवाल आम्रपाली अपार्टमेंट हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी भिलाई, विनय अग्रवाल खुर्सीपार, संजय गोयल डायरेक्टर स्पर्श हॉस्पिटल नेहरू नगर, विश्वास गुप्ता बिल्डर दुर्ग, बंसी अग्रवाल नेहरू नगर और आशीष गुप्ता डायरेक्टर आशीष इंटरनेशनल होटल सुपेला व नेहरू नगर स्थित घर में कार्रवाई।
अशोक अग्रवाल की हैं कई फैक्ट्रियां
छावनी चौक भिलाई के पास अशोक अग्रवाल की फेब्रीकेशन और अन्य चीजों की फैक्ट्री है। आशोक अग्रवाल पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी हैं। इन पर लखमा के साथ मिलकर शराब घोटाले को अंजाम देने का आरोप है। एक टीम अशोक अग्रवाल को गाड़ी में पकड़कर कहीं ले गई है, वहीं एक टीम उनके घर में जांच कर रही है। ऐसी जानकारी मिली है कि एक टीम अशोक अग्रवाल को लेकर उनकी फैक्ट्री गई है, वहां भी टीम दस्तावेजों की जांच कर रही है।
जीआई तार फैक्ट्री के मालिक हैं बंसी अग्रवाल
भिलाई के नेहरू नगर स्थित कारोबारी और भिलाई अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बंसी अग्रवाल के घर में भी जांच जारी है। खुर्सीपार में इनकी वायर ड्राइंग और जीआई तार बनाने की फैक्ट्री है।
महासमुंद में कारोबारियों के ठिकानों पर कार्रवाई
महासमुंद जिले के सांकरा और बसना में भी एसीबी-ईओडब्ल्यू कार्रवाई कर रही है। सांकरा में कैलाश अग्रवाल और बसना में जय भगवान अग्रवाल के ठिकानों में दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं। यहां दो वाहनों में 20 सदस्यीय टीम पहुंची है।
धमतरी में अशोक अग्रवाल के दामाद के घर कार्रवाई
अशोक अग्रवाल के दामाद सौरभ अग्रवाल के धमतरी स्थित घर में भी 8 अफसरों की टीम जांच कर रही है। अशोक अग्रवाल पर शराब के पैसों से बेशकीमती जमीन खरीदने का आरोप लगा है।
3 दिन पहले भी पड़ी थी रेड
छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने 3 दिन पहले ही कवासी लखमा और उनके करीबियों के 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी। शनिवार को रायपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, जगदलपुर और अंबिकापुर में दबिश देकर दस्तावेज, मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक अकाउंट और जमीनों में निवेश से संबंधित दस्तावेज और 19 लाख रुपए कैश बरामद किए थे।

