Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 अजमेर दरगाह के बरामदे की छत गिरी 

नई दिल्ली/भोपाल/जयपुर/लखनऊ। उत्तराखंड में तेज बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रा को अस्थाई रूप से रोक दिया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब यात्रा मार्ग श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह से सुरक्षित होगा, तभी आगे यात्रा शुरू की जाएगी।

उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर बुधवार रात सोनप्रयाग के पास लैंडस्लाइड हुई और रास्ता बंद हो गया। इस दौरान 40 श्रद्धालु फंस गए। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।

मौसम विभाग ने आज राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजस्थान में पिछले 4 दिन से बारिश का दौर जारी है। बुधवार को भारी बारिश के बाद अजमेर शरीफ दरगाह परिसर में 2 फीट पानी भर गया।

वहीं, भारी बारिश के दौरान दरगाह परिसर में बने बरामदे की छत का एक हिस्सा भी ढह गया। हालांकि, इस दौरान किसी को चोट नहीं आई। दरगाह कमेटी ने उस हिस्से में लोगो की आवाजाही बंद कर दी है।

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बादल फटने और बाढ़ से मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है। अब भी 29 लोग लापता हैं। गुरुवार को 2 और शव मिले। खराब मौसम के चलते राहत कार्य में दिक्कत आ सकती है, क्योंकि मौसम विभाग ने कई जिलों में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में एसडीआरएफ ने नदी में फंसे मजदूरों को बचाया
उत्तराखंड के डाकपत्थर में गुरुवार को एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि बढ़वाला साधना केंद्र आश्रम के पास नदी में कुछ मजदूर फंसे हुए हैं।सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हुई और फंसे हुए मजदूरों को बाहर निकाला।

गोवा में भारी बारिश के आसार, स्कूलों में कल छुट्‌टी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को गोवा में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सरकार ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गोवा के सभी स्कूलों में शुक्रवार को छुट्‌टी घोषित करने का निर्णय लिया है।

छत्तीसगढ़ के कोरबा में बारिश से घरों में पानी भरा
छत्तीसगढ़ के कोरबा में दो दिन से तेज बारिश हो रही है। निगम क्षेत्र के चिमनीभट्ठा इलाके में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया है। नालियों में भरा कचरा और सीवर की गंदगी लोगों के घरों में घुस रहा है। लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर हैं।

राजस्थान के भीलवाड़ा में पुल को पार करते समय व्यक्ति बह गया
राजस्थान के भीलवाड़ा में बनास नदी में पुल को पार करने के दौरान एक व्यक्ति बह गया। काछोला थाना क्षेत्र में ककरोलिया घाटी मार्ग पर चोहली के पास बनी पुलिया पर बुधवार को बारिश के बाद करीब 3 फीट ऊपर तक पानी बहने लगा। इस दौरान शंकर भील (55) पानी के तेज बहाव में फंस गया। करीब आधे घंटे से ज्यादा देर तक बबूल की टहनी पकड़ कर बैठा रहा। लेकिन इसके बाद वह बह गया।

 

 

tranding
tranding
tranding