Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आगाज
0 पहले दिन राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विधायक, मंत्री और सांसदों को दी नसीहत 

मैनपाट/अंबिकापुर। भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर सोमवार से मैनपाट के तिब्बती कैंप-01 में शुरू हो गया। इस अहम शिविर की शुरुआत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन से हुई, जिन्होंने विधायकों, मंत्रियों और सांसदों को अनुशासन और व्यवहार को लेकर नसीहत दी है। 

जेपी नड्डा ने नेताओं से कहा कि पार्टी के जनप्रतिनिधि स्थानीय लोगों के साथ अपना व्यवहार और शिष्टाचार बनाकर रखें। उन्होंने कहा कि विनम्रता और संयम बनाकर काम करें। विभागों और निर्वाचन क्षेत्रों से भ्रष्टाचार की शिकायतें नहीं चाहिए। साथ ही श्री नड्डा ने कहा कि मीडिया में अनर्गल टिप्पणी से बचें, पार्टी की छवि का ध्यान सभी को रखना होगा।

बैठक के बाहर रखवाया गया मोबाइल फ़ोन
बता दें कि शिविर को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। सभी सांसदों, विधायकों और मंत्रियों से मोबाइल फोन बाहर जमा करा लिए गए। किसी को भी मोबाइल अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई।

बारिश की वजह से अंबिकापुर एयरपोर्ट पर रुके रहे नड्डा 
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के बाद मां महामाया एयरपोर्ट पहुंचे, जहां खराब मौसम और भारी बारिश के कारण उनकी उड़ान में देरी हुई। करीब आधे घंटे तक एयरपोर्ट पर रुकने के बाद मौसम साफ होते ही वे दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय भी उनके साथ एयरपोर्ट पर मौजूद रहे।

12 सत्रों का होगा प्रशिक्षण
भाजपा के सांसद और विधायक दल का तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र कुल 12 सत्रों में पूरा होगा। प्रथम दिवस दो सत्र होंगे, जिसमें भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन मंत्री संतोष तावड़े, बी. सतीश संबोधित करेंगे। द्वितीय दिवस छह सत्र होंगे, जिसमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रशिक्षक के रूप में शामिल होंगे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय महामंत्री शिव प्रकाश प्रशिक्षक के रूप में मौजूद रहेंगे।

3 एसपी, 4 एडिशनल एसपी सहित 800 जवान तैनात रहेंगे
सरगुजा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मुताबिक भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने पहुंच रहे मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के मंत्री और सांसद, विधायक दलों की सुरक्षा के लिए तीन एसपी और चार एडिशनल एसपी की तैनाती की गई है। साथ ही अलग-अलग स्थानों पर सुरक्षा के लिए थाना प्रभारियों सहित 800 जवान तैनात रहेंगे। प्रशिक्षण स्थल के पूर्व तथा मार्ग में कई स्थानों पर बेरियर भी लगाए जा रहे हैं, जहां मैनपाट पहुंचने वाले लोगों को पुलिस के विशेष जांच प्रक्रिया के बीच से गुजरना होगा।

tranding
tranding