
0 केंद्रीय कृषि मंत्री ने मैनपाट में भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग को किया संबोधित
0 उल्टापानी में चलाई कागज की नैय्या
मैनपाट/अंबिकापुर। मैनपाट में भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने सांसद एवं विधायकों को संबोधित किया। चार सत्रों में सांसद एवं विधायकों का प्रशिक्षण सत्र हुआ। इस मौके पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा के प्रशिक्षण से जनप्रतिनिधियों का कामकाज सुधरेगा। पूरे देश में सांसद एवं विधायकों को वैचारिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मैनपाट पहुंचे शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भाजपा अकेली पार्टी है, जो कार्यकर्ताओं को वैचारिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण देने का काम करती है। प्रशिक्षण में वैचारिक विषय भी है। कार्यकर्ता का आचरण एवं व्यवहार भी है। अपने क्षेत्र में बेहतर काम वे कैसे करें, इसकी ट्रेनिंग भी उनको दी जा रही है। निश्चित ही प्रशिक्षण का लाभ देशभर के सांसद एवं विधायकों को मिलेगा।
संगठन पदाधिकारियों ने लगाई क्लास
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े और संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने प्रशिक्षण सत्र को संबोधित किया। दोनों ने सांसद एवं विधायकों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने चेताया कि जनता के साथ जुड़कर काम करें। उनका आचरण एवं कार्य व्यवहार भाजपा के सिद्धांतों के अनुरुप हो।
उल्टापानी पहुंचे शिवराज, बोले-अद्भुत है छत्तीसगढ़
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने प्रवास के दौरान उल्टापानी भी पहुंचे। उल्टापानी मैनपाट का दर्शनीय स्थल है, जहां पानी उपर चढ़ता हुआ दिखाई देता है। शिवराज सिंह चौहान ने यहां कागज की नैय्या भी चलाई। शिवराज सिंह चौहान ने मैनपाट में पौधा भी लगाया। इस मौके पर श्री चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ अद्भुत है। प्रकृति के अनुपम सौंदर्य के साथ ही छत्तीसगढ़ में उल्टापानी जैसा उद्भुत स्थल है। यहां पानी नीचे से ऊपर चढ़ रहा है। इसे पर्यटन स्थल के रूप में और विकसित किया जा सकता है। मैनपाट को प्रशिक्षण वर्ग के रूप में चयनित भी इसी लिए किया गया है, ताकि यहां का पर्यटन विकास हो।
प्रशिक्षण शिविर में कड़ाई, मोबाइल भी प्रतिबंधित
प्रशिक्षण शिविर में मंत्रियों, विधायकों को कड़े प्रोटोकाल का पालन करना पड़ रहा है। मंत्री, विधायक, सांसदों को निजी कार का उपयोग नहीं करना है। प्रशिक्षण शिविर से सभी एक साथ ट्रेवलर गाड़ी से प्रशिक्षण शिविर पहुंच रहे हैं। प्रशिक्षण हाल में जाने के पूर्व सभी का मोबाइल बाहर जमा कराया जा रहा है। सभी के भोजन की व्यवस्था एक साथ की गई है और सभी सामान्य कार्यकर्ता की तरह भोजन कर रहे हैं। सभी के लिए एक साथ भोजन की व्यवस्था की गई है। हालांकि ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर में कई स्थानीय व्यंजन और मिलेट्स को भी शामिल किया गया है।
भाजपा नए भारत की पार्टी, पूरी उम्र सीखने की होती हैः बृजमोहन
प्रशिक्षण शिविर में शामिल हो रहे वरिष्ठ सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि भाजपा नए भारत की पार्टी है। जितनी चीजें अपडेट होनी चाहिए, हमारे नेताओं को, नए भारत के कार्यकर्ता, नए भारत के नेता बनने की आवश्यकता है। उसके लिए विभिन्न विषयों पर अलग-अलग प्रशिक्षक गण हम सबको मार्गदर्शन दे रहे हैं। पूरी उम्र सीखने की होती है।
समापन समारोह में नहीं आएंगे गृह मंत्री शाह
भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को शामिल होना था, लेकिन अपरिहार्य कारणों से उनका दौरा रद्द हो गया है। छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा कि किन्ही कारणों से अमित शाह का दौरा रद्द हुआ है। प्रशिक्षण शिविर के समापन सत्र को भाजपा के संगठन महामंत्री बीएल संतोष संबोधित करेंगे। समापन सत्र में सांसद एवं विधायकों के साथ भाजपा के सभी महापौर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष भी शामिल होंगे।


