
0 पत्नी गिड़गिड़ाती रही, फिर भी 17 किमी दूर अस्पताल ले गए
नई दिल्ली। दिल्ली में छावनी मेट्रो स्टेशन के पास बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर में वित्त मंत्रालय के अधिकारी की मौत हो गई। अधिकारी की पहचान वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह के रूप में हुई है।
नवजोत सिंह अपनी पत्नी संदीप कौर के साथ बाइक से जा रहे थे। तभी कार ने पीछे से टक्कर मार दी। कार सवार महिला ने नवजोत और उनकी पत्नी को अस्पताल पहुंचाया। जहां नवजोत की मौत हो गई, पत्नी की गंभीर हालत है।
सूत्रों के अनुसार, नवजोत और उनकी पत्नी को पास के किसी अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय, हादसे वाली जगह से लगभग 17 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर के न्यूलाइफ अस्पताल ले जाया गया। नवजोत की पत्नी संदीप कौर ने बताया कि वे जब हमें कार से कहीं ले जा रहे थे तो मेरे पति बेहोश थे। मैं रिक्वेस्ट कर रही थी कि पास के अस्पताल ले चलो लेकिन उन्होंने मेरी बात नहीं सुनी।
नवजोत सिंह के बेटे ने कहा कि हादसे के बाद मेरे मम्मी-पापा को काफी दूर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पता नहीं ऐसा क्यों किया गया लेकिन अगर उन्हें पास के अस्पताल में ले जाते तो क्या पता मेरे पापा की जान बच जाती।
बीएमडब्ल्यू चालक महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया
बीएमडब्ल्यू ड्राइवर महिला की पहचान गगनप्रीत कौर (38) और उसके पति की पहचान परीक्षित मकक्ड़ (40) के रूप में हुई है। महिला और उसके पति को भी घटना में चोटें आईं थीं। गुरुग्राम का यह दंपति इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को डिस्चार्ज होने के बाद महिला को पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।