
0 इनमें ज्यादातर मजदूर असम के
चेन्नई। तमिलनाडु के चेन्नई में मंगलवार शाम एननोर थर्मल पावर प्लांट की कंस्ट्रक्शन साइट में 30 फीट की ऊंचाई से लोहे का स्लैब का हिस्सा गिरा। इसके नीचे दबने से 9 मजदूरों की मौत हो गई। 1 घायल है।
पुलिस के मुताबिक, यहां लोहे का ऊंचा स्ट्रक्चर तैयार किया जा रहा था, जिसका कुछ हिस्सा नीचे खड़े मजदूरों पर गिरा है। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। स्लैब किस कारण ढहा इसकी जांच की जा रही है।
तमिलनाडु इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के सचिव और तमिलनाडु जेनरेशन एंड डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन (टीएएनजीईडीसीओ) के चेयरमैन डॉ. जे. राधाकृष्णन ने अस्पताल पहुंचकर घायल से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि एननोर थर्मल पावर निर्माण स्थल पर एक स्टील आर्क गिरा। मृतक असम और आसपास से थे। एक व्यक्ति घायल है। वहीं, पीएम मोदी ने प्लांट हादसे पर दुख जताया। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की सहायता दी जाएगी।
27 सितंबर: तमिलनाडु के करूर में 41 लोगों की मौत हुई
तमिल एक्टर विजय की पॉलिटिकल पार्टी टीवीके की चुनावी रैली में 27 सितंबर का शाम भगदड़ मची थी। इसमें 41 लोग मारे गए थे। घायल 51 लोग आईसीयू में भर्ती हैं। मरने वालों में 10 बच्चे, 13 पुरुष और 18 पुरुष शामिल हैं।
