
0 नेतन्याहू ने ट्रंप को गिफ्ट किया गोल्डन गिफ्ट
0 हमास ने नेपाली बंधक बिपिन जोशी का शव लौटाया
0 3 इजराइली बंधकों की बॉडी भी सौंपी
0 इजराइल ने भी 250 फिलिस्तीनी कैदी छोड़े
तेल अवीव। दो साल के युद्ध के बाद इजरायल और हमास के बीच सीजफायर समझौता हो चुका और और इसी समझौते के तहत सोमवार को गाजा से अंतिम 20 जीवित बंधकों को 2 बैच में हमास ने रिहा किया। वहीं इजराइल ने भी 250 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ दिया है। साथ ही हमास ने इजराइल को 4 बंधकों के शव लौटा दिए हैं। इसमें नेपाली बंधक बिपिन जोशी का भी शव शामिल है। बिपिन जोशी नेपाल के एक छात्र थे, जिन्हें 7 अक्टूबर, 2023 को किबुत्ज अलुमिम के एक फार्म से अगवा किया गया था।
वह लर्न एंड अर्न (सीखो और कमाओ) प्रोग्राम के तहत इजराइल गए थे। इसके अलावा गाई इलौज, योसी शाराबी और डैनियल पेरेज के शव भी इजराइल लाए जा रहे हैं। इससे पहले हमास ने दोपहर सभी 20 इजराइली बंधकों को रिहा किया था। इन्हें 7 और 13 के दो बैच में छोड़ा गया। हमास के पास अब कोई भी जिंदा इजराइली बंधक नहीं है। इसके बदले में इजराइल ने अभी तक 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया है।
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार रेड क्रॉस की अंतर्राष्ट्रीय समिति ने ही बंधकों की रिहाई की निगरानी की है। यानी उनकी निगरानी में ही यह अदला-बदली हुई। रिहाई से पहले से ही इजरायल में मौहाल उम्मीदों से भरा हुआ था।
इज़रायल के पीएम नेतन्याहू और राष्ट्रपति ट्रंप ने हमास की ओर से रिलीज़ किए बंधकों से मुलाक़ात की। इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद नेतन्याहू ने ट्रंप को एक सुनहरा शांति कबूतर उपहार के तौर पर भेंट किया। डोनाल्ड ट्रंप इजरायल की संसद में गए और वहां उन्होंने गेस्टबुक में अपना संदेश लिखा। उन्होंने इस दिन को 'महान और खूबसूरत' बताया क्योंकि उनकी शांति योजना।
हमास ने जारी की 20 बंधकों की सूची
बंधकों को रिहा करने से पहले हमास ने 20 इजराइली बंधकों की सूची जारी की। रिहा किए गए कुल 20 बंधकों में एल्काना बोहबोट, माहतन एंग्रेस्ट, अविनातन ओर, योसेफ-हैम ओहाना, एलोन ओहेल, एविएटर डेविड, गाइ गिल्बोआ-दलाल, रोम ब्रास्लावस्की, गैली बर्मन, जिव बर्मन, ईटन मोर, सेगेव कल्फ़ोन, निम्रोद कोहेन, मैक्सिम हर्किन, ईटन हॉर्न, मटन जांगौकर, बार कुपरशेटिन, डेविड कुनियो, एरियल कुनियो और ओमरी मिरान शामिल हैं।
यह युद्ध का ही अंत नहीं बल्कि आतंक के दौर का भी अंतः ट्रम्प
ट्रम्प ने इजराइली संसद को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह युद्ध का ही अंत नहीं बल्कि आतंक के दौर का भी अंत है। यह मिडिल ईस्ट के लिए नई शुरुआत है। ट्रम्प ने कहा कि बंदूकें शांत हैं, यह इलाका शांत है और आशा करता हूं आगे भी बना रहेगा। ट्रंप ने कहा कि गाजा में युद्ध खत्म हो गया है। इज़रायल और हमास ने बंधकों की रिहा कर दिया है।
इससे पहले इजराइली पीएम नेतन्याहू ने संसद में भाषण दिया। उन्होंने ट्रम्प के लिए अगले साल के नोबेल पीस प्राइज की मांग की। नेतन्याहू ने ट्रम्प को इजराइल का सर्वोच्च सम्मान देने की भी घोषणा की और कहा कि जब कई देशों ने इजराइल का साथ छोड़ दिया था, तब ट्रम्प ने उनका साथ दिया था।
मिस्र में जुटेंगे 20 से ज्यादा देशों के नेता
मिस्र के शर्म अल-शेख में सोमवार को 20 से ज्यादा देशों के नेता गाजा शांति समझौते पर बैठक करेंगे। इसकी अगुआई अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी करेंगे। इसमें ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी जैसे देशों के नेता शामिल होंगे।


