Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 पहली बार एक खिलाड़ी ने 200 रन-20 विकेट साथ लिए

मुंबई। भारत ने 1978 में पहला विमेंस वर्ल्ड कप खेला था। तब से 1 नवंबर 2025 तक टीम एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाईं थी। रविवार को 47 साल का सूखा खत्म हुआ। भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से फाइनल हराकर पहला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।

शेफाली वर्मा फाइनल में हाफ सेंचुरी लगाने वाली सबसे युवा बल्लेबाज बनीं। दीप्ति को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। वे एक टूर्नामेंट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली बॉलर भी बनीं। स्मृति मंधाना ने भारत के लिए वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाए।

भारतीय विमेंस टीम ने पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती
भारतीय विमेंस ने अपने क्रिकेट करियर की पहली आईसीसी ट्रॉफी जीत ली। टीम इससे पहले 2005, 2017 वनडे वर्ल्ड कप और 2020 टी-20 वर्ल्ड कप में रनर-अप रही थी।

मंधाना इस वर्ल्ड कप की सेकेंड टॉप स्कोरर
स्मृति मंधाना इस वर्ल्ड कप की सेकेंड टॉप स्कोरर रहीं। उन्होंने 9 मैच में 434 रन बनाए। पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट रहीं। उन्होंने 571 रन बनाए।

दीप्ति इस वर्ल्ड कप की टॉप विकेट टेकर
दीप्ति शर्मा ने इस विमेंस वर्ल्ड कप में 22 विकेट चटकाए। वे टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर बनीं। दीप्ति भारत के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर भी पहुंच गईं। उनके नाम अब 35 विकेट हो गए। पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी 43 विकेट के साथ टॉप पर हैं। दीप्ति को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला। उन्होंने 22 विकेट लेने के साथ 215 रन भी बनाए। वे वर्ल्ड कप में 200 प्लस रन के साथ 20 विकेट लेने वालीं दुनिया की पहली महिला प्लेयर भी बनीं।

वर्ल्ड कप में भारत का सफर
इस वर्ल्ड कप में भारत ने 9 मैच खेले। फाइनल तक भारत का सफर आसान नहीं रहा। टीम ने 3 लगातार हार के बाद वापसी की और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराया। भारत को 4 में जीत और 4 में हार मिली। एक मैच बेनतीजा रहा।

भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया
भारत ने विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। टीम ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 356 रन बनाए थे।

शेफाली विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में फिफ्टी लगाने वाली यंगेस्ट प्लेयर
शेफाली वर्मा विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में फिफ्टी लगाने वाली सबसे कम उम्र की प्लेयर बनीं। उन्होंने 21 साल 278 दिन की उम्र में यह कारनामा कर दिखाया। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया की जे. ई. डफीन ने 23 साल 235 दिन की उम्र में 2013 वर्ल्ड कप में फिफ्टी लगाई थी। शेफाली ने 2 विकेट भी चटकाए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। वे सबसे कम उम्र में फाइनल में यह अवॉर्ड पाने वाली प्लेयर बनीं।

शेफाली ने विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए
विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शेफाली के नाम हो गया है। उन्होंने कल 87 रन की पारी खेली। इससे पहले 2017 के फाइनल में पूनम राउत ने इंग्लैंड के खिलाफ 86 रन बनाए थे।

मंधाना ने वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय
स्मृति मंधाना विमेंस वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय बन गईं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 9 मैचों में 434 रन बनाए। इससे पहले यह रिकॉर्ड मिताली राज के नाम था, जिन्होंने 2017 वर्ल्ड कप में 409 रन बनाए थे।

हरमनप्रीत ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट में सबसे ज्यादा रन बनाए
हरमनप्रीत कौर ने विमेंस वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट (सेमीफाइनल+फाइनल) में सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं। उनके नाम अब 4 मैचों में 331 रन हो गए हैं। बेलिंडा क्लार्क ने 6 मैच में 330 रन बनाए थे।

ऋचा ने वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाए
ऋचा घोष ने विमेंस वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा सिक्स लगा दिए हैं। उन्होंने फाइनल में 2 छक्के लगाए। इसी के साथ उनके नाम टूर्नामेंट में 12 सिक्स हो गए। वेस्टइंडीज की डिएंड्रा डॉटिन 2013 और साउथ अफ्रीका की लिजेल ली 2017 में 12-12 सिक्स लगा चुकी हैं।

दीप्ति विमेंस वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत की हाईएस्ट विकेट टेकर
दीप्ति शर्मा विमेंस वर्ल्ड कप के एक सीजन में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वालीं बॉलर बनीं। उनके नाम अब 22 विकेट रहे। दीप्ति ने शशिकला कुलकर्णी का रिकॉर्ड ब्रेक किया। उन्होंने 1981 में 20 विकेट लिए थे।