Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 प्रतिका ने व्हीलचेयर से उठकर डांस किया 
मुंबई। ​​​​​​विमेंस वर्ल्ड कप के फाइनल में रविवार को भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब ट्रॉफी लेने पहुंचीं तो भांगड़ा करने लगीं। चोटिल प्रतिका रावल व्हीलचेयर से उठकर जीत सेलिब्रेट करने पहुंचीं। उन्होंने साथी प्लेयर्स के साथ डांस कर जश्न मनाया।
रविवार को अमनजोत कौर के कैच ने मैच भारत के हक में कर दिया। उन्होंने शतक लगाकर खेल रहीं साउथ अफ्रीकी कप्तान लौरा वोल्वार्ट का कैच लपका।

प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर पहुंचीं
बांग्लादेश के खिलाफ चोटिल होकर विमेंस वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली भारतीय ओपनर प्रतिका रावल व्हीलचेयर पर जीत सेलिब्रेट करने पहुंचीं। प्रतिका रावल ने टूर्नामेंट में 7 मैच खेलकर 308 रन बनाए।

सुनिधि चौहान ने राष्ट्रगान गाया
सिंगर सुनिधि चौहान ने मैच से पहले भारत का राष्ट्रगान गाया। उनके साथ क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी मैदान में मौजूद रहे।

सचिन तेंदुलकर ने ट्रॉफी प्रेजेंट की
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर राष्ट्रगान से पहले ट्रॉफी लेकर आए। ट्रॉफी प्रेजेंट करने के बाद सचिन ने मैच भी देखा। उनके साथ आईसीसी चीफ जय शाह भी मौजूद रहे।

रोहित शर्मा की आंख में आंसू
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और वीवीएस लक्ष्मण फाइनल मैच देखने पहुंचे। रोहित के साथ पत्नी रितिका और बेटी समायरा भी दिखीं। रोहित शर्मा हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज थे। मैच खत्म होने के बाद रोहित की आखों में आंसू थे।

ऑस्ट्रेलिया में मेंस टीम इंडिया ने देखा मुकाबला
ऑस्ट्रेलिया में भारत की मेंस टीम ने रविवार को तीसरे टी-20 में होम टीम को 5 विकेट से हरा दिया। मुकाबला खत्म होने के बाद भारतीय टीम का सपोर्ट स्टाफ इंडिया विमेंस का मैच देखते नजर आया।

शेफाली का कैच छूटा
21वें ओवर में भारत की ओपनर शेफाली वर्मा को जीवनदान मिल गया। ओवर की पहली बॉल सुने लुस ने गुड लेंथ पर फेंकी। शेफाली बड़ा शॉट खेलने गईं, लेकिन गेंद हवा में खड़ी हो गईं। डीप मिड विकेट पोजिशन पर अनेके बॉश ने कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ हाथ से छूट गई। शेफाली इस समय 57 रन पर खेल रही थीं।

शेफाली को खिंचाव महसूस हुआ, फिजियो मैदान पर आए
25वें ओवर में बैटिंग के दौरान भारत की शेफाली वर्मा को मांसपेशियों में खिंचाव महसूस हुआ। जिस कारण खेल को रोका गया। फिजियो टीम से चेक कराने के कुछ देर बाद शेफाली ने बैटिंग जारी रखी।

फ्री हिट पर शेफाली ने शॉट नहीं खेला
26वें ओवर में शेफाली वर्मा ने फ्री हिट पर शॉट नहीं खेला। आयाबोंगा खाका ने ओवर की पांचवीं बॉल ऑफ साइड पर बाहर की तरफ फेंकी। शेफाली ने सोचा ये वाइड जाएगी, इसलिए शॉट नहीं खेला, लेकिन गेंद अंदर आ गई। हालांकि इसकी अगली ही बॉल पर उन्होंने चौका लगा दिया।

डीआरएस में बचीं दीप्ति शर्मा
37वें ओवर की पहली बॉल नदिन डी क्लर्क ने गुड लेंथ पर फेंकी। गेंद दीप्ति के पैड्स पर लगी। साउथ अफ्रीका ने एलबीडब्ल्यू की अपील की और अंपायर ने आउट दे दिया। दीप्ति ने कप्तान हरमन से चर्चा करने के बाद रिव्यू लिया, रिप्ले में नजर आया कि गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई थी। फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और दीप्ति नॉटआउट रहीं।

राधा के हाथ से बल्ला छूटा, दीप्ति शर्मा रन आउट
भारतीय पारी के आखिरी ओवर की आखिर बॉल पर राधा यादव के हाथ से बल्ला छूट गया। नदिन डी क्लर्क की गेंद पर राधा यादव ने जोरदार शॉट लगाने की कोशिश की। गेंद फुल टॉस थी, उन्होंने बल्ला घुमाया, लेकिन बैट हाथ से छूट गया। गेंद स्वीपर कवर की दिशा में चली गई। राधा और दीप्ति शर्मा ने 2 रन लेने की कोशिश की। दोनों बल्लेबाज पिच के बीच में थीं, तभी क्लो ट्रायोन ने तेजी से थ्रो किया और विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता ने गेंद पकड़कर बेल्स गिरा दीं।

अमनजोत के डायरेक्ट हिट से ब्रिट्ज आउट
10वें ओवर में साउथ अफ्रीका ने पहला विकेट गंवा दिया। ओवर की तीसरी बॉल रेणुका सिंह ने गुड लेंथ पर इन स्विंगर फेंकी। ताजमिन ब्रिट्ज ने मिड विकेट की ओर बॉल को पुश किया और सिंगल लेने के लिए दौड़ पड़ीं। अमनजोत कौर तेजी से दौड़कर आईं और डायरेक्ट हिट मार दिया। ताजमिन को 23 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा।

tranding