0 दीप्ति बोलीं- गिफ्ट क्या देंगे, जल्दी तय करेंगे
मुंबई/नई दिल्ली। 2 नवंबर को वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ डिनर करेंगी। टीम की एक गेंदबाज के कोच ने बताया कि पीएमओ ने एक मेल के जरिए महिला टीम को डिनर के लिए बुलाया है। महिला टीम थोड़ी देर में मुंबई से दिल्ली के लिए रवाना होगी। टीम 6:30 बजे दिल्ली पहुंच जाएगी।
टीम की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा कि हम जल्द तय करेंगे कि प्रधानमंत्री मोदी को बतौर टीम क्या गिफ्ट दिया जाए। हम उन्हें जरूर कुछ न कुछ गिफ्ट देंगे, जर्सी या बैट, अभी तय नहीं किया है, लेकिन जल्द फैसला करेंगे।'
पीएम ने सोशल मीडिया पर बधाई दी थी
वर्ल्ड कप जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों को बधाई दी थी। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा था- 'आईसीसी विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाड़ियों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियन खिलाड़ियों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।'
बीसीसीआई ने टीम को 51 करोड़ रुपए देने का ऐलान किया
बीसीसीआई ने टीम को 51 करोड़ रुपए का इनाम देने का ऐलान किया। बोर्ड ने सोमवार को टीम के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और सिलेक्शन कमेटी के लिए 51 करोड़ रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की है। बीसीसीआई अध्यक्ष मिथुन मन्हास ने एक बयान में कहा, बोर्ड की ओर से मैं भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम को इस ऐतिहासिक वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत पर बधाई देता हूं। टीम की हिम्मत, प्रतिभा और एकजुटता ने पूरे देश की उम्मीदों को ऊंचा उठाया है।
साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार जीता वर्ल्ड कप
भारत की लड़कियों ने रविवार (2 नवंबर) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप जीता था। 87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लयेर ऑफ द फाइनल रहीं। डीवाई पाटील स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने बॉलिंग चुनी। भारत ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। शेफाली ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए।