Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 सीजफायर तोड़ आम नागरिकों को निशाना बनाया

इस्लामाबाद/ काबुल। अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच फिर से संघर्ष शुरू हो गया है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक पाकिस्तानी सैनिकों ने अफगान के स्पिन बोल्डक इलाके में गुरुवार शाम करीब 5 बजे गोलीबारी की।

अफगान मिलिट्री सोर्स ने न्यूज एजेंसी को बताया कि पाक सैनिकों ने भारी हथियारों से आम नागरिकों को निशाना बनाया। फिलहाल, हताहतों की जानकारी सामने नहीं आई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान की तरफ से भी जवाबी हमले किए गए हैं।
यह झड़प ऐसे समय पर हुई जब गुरुवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तुर्किये में तीसरे दौर की शांति वार्ता होनी है। दोनों पक्षों ने 19 अक्टूबर को कतर में युद्ध विराम पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन पिछले सप्ताह तुर्किये में हुई दूसरी वार्ता का दूसरा दौर बिना किसी समझौते के खत्म हो गया था। आज की बातचीत भी तुर्किये और कतर की मध्यस्थता में हो रही है।

पाक बोला- बातचीत में हल नहीं निकला तो पूरी ताकत से जवाब देंगे
शांति वार्ता में पाकिस्तान की ओर से आईएसआई चीफ लेफ्टिनेंट जनरल आसिम मलिक नेतृत्व कर रहे हैं, जबकि तालिबान की ओर से खुफिया प्रमुख अब्दुल हक वासिक, उप गृह मंत्री रहमतुल्लाह नजीब और प्रवक्ता सुहैल शाहीन शामिल हो रहे हैं। पाकिस्तान का साफ रुख है कि अफगानिस्तान की जमीन से उसके खिलाफ कोई आतंकी गतिविधि बर्दाश्त नहीं होगी, साथ ही टीटीपी को पनाह देना बंद हो। तुर्की ने पिछले दौर में कहा था कि युद्धविराम जारी रहेगा और निगरानी की जाएगी, जिसके उल्लंघन पर सजा होगी। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने चेतावनी दी है कि अगर बातचीत से समस्या का समाधान नहीं होता है, तो पाकिस्तान कार्रवाई करने का अधिकार रखता है और किसी भी हमले का पूरी ताकत से जवाब दिया जाएगा। दो दिन तक चलने वाली इस वार्ता से सीमा खुलने और आतंकवाद को रोकने को लेकर कदम उठाने की उम्मीद है।

पाकिस्तान ने काबुल में बम गिराए थे
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच संघर्ष 9 अक्टूबर को शुरू हुआ था जब इस्लामाबाद ने काबुल में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के ठिकानों पर हमला किया। अफगान लोग पाकिस्तान को सीमा विवाद और हवाई क्षेत्र के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। दोनों देशों के बीच विवाद की जड़ है डूरंड लाइन, जो ब्रिटिश काल में भारत और अफगानिस्तान के बीच खींची गई थी। यह दोनों देशों की पारंपरिक जमीन को बांटती है और दोनों तरफ के पठान इसे कभी स्वीकार नहीं करते। डूरंड लाइन पर कम से कम सात जगहों पर दोनों पक्षों के बीच घातक गोलीबारी हुई थी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर भारी नुकसान का दावा किया। रॉयटर्स के अनुसार, पाकिस्तान ने कहा कि उसने 200 से ज्यादा अफगान तालिबान और उनके सहयोगियों को मार गिराया, जबकि अफगानिस्तान का दावा है कि उसने 58 पाकिस्तानी सैनिकों को खत्म किया।

tranding