0 बहन विजयता पंडित हाथ जोड़े पहुंचीं
मुंबई। हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित का 6 नवंबर को 71 साल की उम्र में निधन हो गया है। आज मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में उनकी प्रेयर मीट रखी गई है, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से कई लोग शामिल हुए हैं।
6 नवंबर को हुआ सुलक्षणा पंडित का निधन
न्यूज एजेंसी से बात करते हुए सुलक्षणा के भाई ललित पंडित ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी और तबीयत ठीक नहीं लग रही थी। हम उन्हें नानावटी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार 7 नवंबर को मुंबई की पवन हंस श्मशान भूमि में हुआ, जिसमें इंडस्ट्री से शबाना आजमी, पूनम ढिल्लन समेत कई लोग उन्हें अंतिम बिदाई देने पहुंचे।