Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 किशनगंज में सबसे ज्यादा 77.75% व नवादा में सबसे कम 57.76% वोट डाले गए
0 2020 चुनाव से 10% ज्यादा मतदान
0 बगहा में 15 हजार लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए वोटिंग खत्म हो गई। दूसरे और आखिरी फेज 20 जिलों की 122 सीटों पर 68.52% मतदान हुआ है। मुस्लिम बहुल किशनगंज में सबसे ज्यादा 77.75% मतदान हुआ है। जबकि नवादा में सबसे कम 57.76% वोट डाले गए।

पहले फेज में 65.08% वोटिंग हुई थी। दोनों फेज को मिलाएं तो बिहार में कुल 66.81 फीसदी मतदान हुआ है। पिछले साल 2020 में 57 फीसदी वोटिंग हुई थी। इस लिहाज से इस बार 10% ज्यादा वोटिंग हुई है। बंपर वोटिंग को लेकर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने दावा किया कि दूसरे फेज की 122 सीटों में से 80 हम जीतने वाले हैं। वहीं तेजस्वी यादव ने कहा है कि लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान कर रहे हैं। मेरा मन गदगद है।
रुझानों में एनडीए की सरकार बन रही है। गठबंधन को 145-160 सीटें मिलती दिख रहीं है, वही महागठबंधन को 73-91 सीट मिलने का अनुमान है।

जमुई में चुनाव के दौरान दो समुदायों में झड़प, ईंट-पत्थर चले
जमुई विधानसभा क्षेत्र के झुंडों गांव में मतदान के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद मारपीट और पत्थरबाजी में बदल गया। आरोप है कि मतदान केंद्र संख्या 381 और 382 पर पोलिंग पार्टी के एक अधिकारी ने पैसे लिए, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे बंधक बनाने की कोशिश की। इस पर दूसरे समुदाय के लोग नाराज हो गए और झड़प शुरू हो गई। पत्थरबाजी में विशाल कुमार नामक युवक घायल हो गया। घटना में कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। महिलाओं ने आरोप लगाया कि एक समुदाय ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। मौके पर निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ सौरभ कुमार, एसडीपीओ सतीश सुमन,खैरा थाना अध्यक्ष और बीडीओ दल-बल के साथ कैंप कर रहे हैं।

tranding
tranding
tranding