Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 ईडी अल-फलाह यूनिवर्सिटी के लेन-देन की भी जांच करेगी
नई दिल्ली। दिल्ली लाल किला ब्लास्ट केस में एनआईए, एनएसजी, आईबी और दिल्ली पुलिस के बाद 5वीं जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की भी एंट्री हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय इस बात की जांच करेगा कि डॉक्टरों ने विस्फोटक खरीदने के लिए 23 लाख रुपए कहां से जुटाए थे। ईडी अल-फलाह यूनिवर्सिटी के लेन-देन की जांच भी करेगी।

जांच एजेंसी से जुड़े सूत्रों का दावा है कि आरोपी डॉ. मुजम्मिल, डॉ. आदिल, उमर और शाहीन ने मिलकर लगभग 20 लाख रुपए जुटाए, जो उमर को दिए थे। इन लोगों ने गुरुग्राम, नूंह और आसपास के इलाकों से आईईडी तैयार करने के लिए 3 लाख रुपए का 20 क्विंटल से ज्यादा एनपीके फर्टिलाइजर खरीदा था। उमर और मुजम्मिल के बीच पैसों का विवाद भी था।
वहीं केंद्र सरकार ने दिल्ली कार ब्लास्ट को आतंकी हमला माना है। बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में टेरर अटैक पर प्रस्ताव पारित किया गया।

खुलासाः देशभर में 32 कारों से धमाके की साजिश थी
लाल किले के पास 10 नवंबर को हुए धमाके की जांच में गुरुवार को बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आतंकी 6 दिसंबर, यानी बाबरी मस्जिद ढहाए जाने की बरसी के दिन दिल्ली समेत कई जगह धमाके करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 32 कारों का इंतजाम किया था। इनमें बम और विस्फोटक सामग्री भरकर धमाके किए जाने थे। इनमें ब्रेजा, स्विफ्ट डिजायर, इकोस्पोर्ट और आई20 जैसी गाड़ियां शामिल थीं। जांच एजेंसियों को अब तक चार कारें बरामद हो चुकी हैं। 10 नवंबर जिस आई20 कार में धमाका हुआ था, वह इसी सीरियल रिवेंज अटैक का हिस्सा थी। ब्लास्ट से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग घायल हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ब्लास्ट से जुड़ी दूसरी गाड़ी की जांच जारी
पुलिस ने आशंका जताई थी कि दिल्ली धमाके में शामिल आतंकियों के पास एक नहीं, बल्कि दो कारें थीं। बुधवार को इसकी तलाश के लिए दिल्ली के साथ पड़ोसी राज्यों यूपी और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया था। इसके बाद हरियाणा के खंदावली गांव में लावारिस गाड़ी की खबर सामने आई। इस गाड़ी की जांच के लिए एनएसजी बॉम्ब स्क्वाड की टीम पहुंची है। गाड़ी अभी तक पूरी तरह से खोली नहीं गई है। सोर्स के अनुसार गाड़ी जहां मिली, वह उमर के ड्राइवर की बहन का घर था।

आतंकी उमर धमाके वाले दिन मेवात में दिखा था
आतंकी उमर नबी धमाके से पहले हरियाणा के मेवात गया था। वहां की फिरोजपुर झिरका टोल प्लाजा की सीसीटीवी फुटेज में उसकी कार दिखाई दी, जिसमें विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी। यह फुटेज 10 नवंबर की सुबह, यानी धमाके वाले दिन की है। जांच में पता चला है कि विस्फोटक में इस्तेमाल की गई खाद (फर्टिलाइज़र) उमर ने मेवात से ही खरीदी थी, वह भी डॉ. मुज्जमिल की गिरफ्तारी से पहले।

दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की
दिल्ली पुलिस ने यात्रियों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कहा है कि रेलवे स्टेशन, मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट पर समय से पहले पहुंचें, ताकि जांच के दौरान देर न हो। यात्रियों को ट्रेन छूटने से 1 घंटे पहले, मेट्रो के लिए 20 मिनट पहले और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए 3 घंटे पहले पहुंचने की सलाह दी गई है।

असम में दिल्ली धमाके का समर्थन करने पर 17 लोग गिरफ्तार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि अब तक दिल्ली धमाके की तारीफ करने या समर्थन करने वाले 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि हम ऐसे लोगों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर किए गए 100 से ज्यादा पोस्ट की जांच चल रही है। जब तक इस पूरे नेटवर्क को खत्म नहीं कर देते, कार्रवाई जारी रहेगी।

हापुड़ से डॉक्टर को उठाया, यह मुजम्मिल का क्लासमेट
यूपी एटीएस एक्शन मोड में है। 24 घंटे के भीतर जम्मू-कश्मीर के रहने वाले दो डॉक्टरों को हिरासत में लिया है। दिल्ली पुलिस ने हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. फारूक अहमदार को देर रात गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक, डॉ. फारूक पहले हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी में सीनियर रेजिडेंट रह चुके हैं। वे जम्मू-कश्मीर के बीरवाह जिले के बडगांव, वीरिपुरा के रहने वाले हैं। डॉ. फारूक पिछले एक साल से हापुड़ के जीएस मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम कर रहे थे। गिरफ्तारी के बाद कॉलेज परिसर में स्थानीय पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। यह कॉलेज पिलखुआ इलाके में स्थित है।

अल फलाह यूनिवर्सिटी से डॉ. शाहीन की कार मिली
दिल्ली लाल किला ब्लास्ट से जुड़े केस में पुलिस को एक और कार मिल गई है। ब्रेजा कार डॉ. शाहीन खुद चलाती थी। यह कार फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी कैंपस में खड़ी थी। एजेंसियां इसकी जांच में जुट गई है। 

tranding
tranding
tranding