Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 ईडी का सबसे बड़ा एक्शन 
0 सूटकेसों में भरी नोटों की गड्डियां और करोड़ों के गहने मिले
रांची/कोलकाता। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोयला माफियाओं के खिलाफ शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। ईडी ने झारखंड और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग जिलों में 40 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की है। कोयला कारोबार से जुड़े मामलों में ईडी ने आरोपियों के खिलाफ यह तलाशी अभियान शुरू किया। छापेमारी में सूटकेसों में भरी नोटों की गड्डियां और करोड़ों के गहने मिले हैं। बरामद कैश की गिनती के लिए मशीनें मंगाई गई। बरामदगी की आधिकारिक जानकारी अभी ईडी द्वारा साझा नहीं की गई है। इस छापेमारी की जद में झारखंड के कई कोयला माफिया, कारोबारी और उनसे जुड़े कारोबारी प्रतिष्ठान शामिल हैं। 

झारखंड के 18 ठिकानों पर सर्च ऑपरेशन
जानकारी के अनुसार झारखंड के धनबाद में कोल कारोबारी एलबी सिंह के आवास और उनसे जुड़े प्रतिष्ठानों पर छापेमारी शुरू की गई। ईडी की टीमों ने धनबाद के देव बिला क्षेत्र समेत कुल 18 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। यहां कोयला कारोबारी एलबी सिंह, उनके भाई कुंभनाथ सिंह, अनिल गोयल, संजय उद्योग और अमर मंडल से जुड़े ठिकानों पर एक साथ दबिश दी गई। शहर के बैंक मोड़ स्थित शांति भवन, निरसा के टालडांगा में बिनोद महतो के ठिकाने और भूली में सन्नी केशरी के घर पर भी छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, छापेमारी के दौरान एलबी सिंह ने ईडी की टीम को रोकने की कोशिश की और अपने पालतू कुत्तों को छोड़कर टीम की कार्रवाई कुछ देर के लिए बाधित कर दी। ईडी की जांच में अमर मंडल की भूमिका कोयले के अलावा पत्थर और बालू में अवैध उगाही और राजनीतिक संरक्षण से जुड़े नेटवर्क में पाई गई है। 

पश्चिम बंगाल में भी 24 जगहों पर पड़ी रेड
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पश्चिम बंगाल में भी छापे मारे हैं। गैर-कानूनी कोयला माइनिंग, गैर-कानूनी ट्रांसपोर्टेशन और कोयले के स्टोरेज मामले में दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा, कोलकाता जिलों में 24 जगहों पर ईडी की टीमें तलाशी ले रही हैं। नरेंद्र खरका, अनिल गोयल, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कयाल और दूसरों से जुड़ी जगहों पर ईडी की टीमों ने छापेमारी की है। यह झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ 40 से ज्यादा जगहों पर एक कोऑर्डिनेटेड कार्रवाई मानी जा रही है। जांच पड़ताल के बाद आने वाले दिनों में इस मामले में कई अहम खुलासे होने की संभावनाएं हैं।

6 बजे शुरू हुई छापेमारी
0 100 से ज़्यादा ईडी अधिकारी और कर्मचारी इस छापेमारी में लगे हुए हैं। 
0 सर्च ऑपरेशन सुबह करीब 6 बजे शुरू हुआ। 
0 ये ऑपरेशन कोयला चोरी और तस्करी के कई बड़े मामलों से संबंधित हैं। 
0 ईडी की टीमों ने धनबाद के देव बिला क्षेत्र समेत कुल 16 ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। 

 

 

tranding
tranding
tranding