Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

0 बारामती में लैंडिंग के दौरान प्लेन गिरकर खाक, अंतिम संस्कार कल
0 महाराष्ट्र में 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा 
मुंबई/बारामती। महाराष्ट्र के डिप्टी उपमुख्यमंत्री अजित पवार का प्लेन बुधवार सुबह 8.45 बजे बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में डिप्टी सीएम अजीत पवार समेत प्लेन में सवार सभी 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में स्व. श्री पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर की भी जान चली गई।

डिप्टी सीएम श्री पवार 5 फरवरी को पुणे में होने वाले जिला परिषद चुनावों के लिए चार रैलियों को संबोधित करने वाले थे। वे मुंबई से सुबह 8.10 बजे रवाना हुए थे। केंद्रीय एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू ने बताया कि पायलट ने बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग की कोशिश की थी, लेकिन रनवे साफ दिखाई नहीं दिया तो वह प्लेन को दोबारा ऊंचाई पर ले गया। पहली कोशिश नाकाम रहने के बाद बारामती के रनवे-11 पर दोबारा लैंडिंग की कोशिश की गई। इस दौरान विमान रनवे से पहले ही गिर गया और उसमें आग लग गई। इस दौरान पायलट ने कोई इमरजेंसी सिग्नल नहीं दिया था। उसने 'मेडे' कॉल भी नहीं किया था।
हादसे की सूचना मिलते ही महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बारामती पहुंच गए। उन्होंने  स्कूलों की छुट्‌टी और 3 दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। स्व. श्री पवार का अंतिम संस्कार बारामती में गुरुवार सुबह 11 बजे किया जाएगा। अजित के चाचा शरद पवार, पत्नी सुनेत्रा, दोनों बेटे और बहन सुप्रिया सुले भी बारामती पहुंच गईं हैं।

एएआईबी ने हादसे की जांच शुरू कर दी 
इधर, एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो, यानी एएआईबी ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। जांच एजेंसी की एक टीम दिल्ली में विमान की ऑपरेटर कंपनी VSR वेंचर्स के ऑफिस पहुंची है। दूसरी टीम बारामती रवाना हो गई है। इस बीच वीएसआर वेंचर्स ने कहा है कि पायलट को 16 हजार घंटे का फ्लाइंग एक्सपीरियंस था। विमान की को-पायलट के पास 1500 घंटे का एक्सपीरियंस था। कंपनी ने दावा किया कि एयरक्राफ्ट में कोई तकनीकी खामी नहीं थी।

एनसीपी महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शामिल
अजित पवार की पार्टी एनसीपी भाजपा-शिवसेना महाराष्ट्र की गठबंधन सरकार में शामिल है। उन्हें मिलाकर पार्टी के कुल 41 विधायक थे। वे खुद उपमुख्यमंत्री थे। उनके अलावा 7 कैबिनेट और 1 राज्य मंत्री हैं।

अजित पवार लियरजेट-45 प्लेन में सवार थे 
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम  अजित पवार 'लियरजेट 45' प्रीमियम बिजनेस जेट में सवार थे, इसकी ऑपरेटर कंपनी वीएसआर वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड है। इसी कंपनी का 'लियरजेट 45' प्लेन 2023 में मुंबई एयरपोर्ट पर भी क्रैश हो गया था और दो हिस्सों में टूट गया था। पायलट, को-पायलट और 6 यात्रियों को चोटें आई थीं।

tranding
tranding
tranding