Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

मुंबई। हरेक के जीवन में सुख के प्रसंग के साथ दु:ख के प्रसंग भी आते हंै। सुख के प्रसंग में मानवी आनंद एवं प्रसन्नता में रहता है जबकि दु:ख के प्रसंग में समभाव लाना, प्रसन्नता को टिकाना कठिन कार्य है, परंतु दुनिया में ऐसे भी लोग देखे है जो दु:ख के प्रसंग में भी अपनी मस्ती से जीवन जीना जानते हैं।
मुंबई से बिराजित प्रखर प्रवचनकर संत मनीषि, प्रसिद्ध जैनाचार्य प.पू. राजयश सूरीश्वरजी महाराजा श्रोताजनों को संबोधित करते हुए फरमाते है। नरसी मेहता की पत्नी अपने पति की सेवा में करकसर नहीं रखती थी। सानुकूल पत्नी की सेवा मिलने के बावजूद नरसी मेहता अपनी मस्ती में मस्त रहते थे। एक बार नरसी मेहता प्रभु भवन में मस्त थे तब किसी ने आकर समाचार दिया कि आपकी पत्नी बैकुंठवासी हो चुकी है फिर भी आप यहां परमातमा भक्ति में बैठे है। समाचार लाने वाले व्यक्ति ने देखा कि पत्नी के अवसान के समाचार सुनकर भी इनके मुख पर तनिक भी दु:ख  की रेखा नहीं थी बल्कि नरसी मेहता ने उस व्यक्ति को कहा, भलुं थयुं भांगी जंजाल, सुखे भजीशुं श्री गोपाल। कहते है इस प्रकार के दु:ख के समाचार सुनकर क्या आपकी मस्ती टिक सकती है? नहीं।
पूज्यश्री फरमाते है इस मस्ती को टिकाने के लिए मन मजबूत एवं दृढ़ चाहिए। हरेक चीज में सद्गुण भी है दुर्गुण भी है। हमें सिर्फ सद्गुण की ओर ही दृष्टि रखनी है। व्यक्ति में दुर्गुण भी दिखेंगे किंतु हमारे मुख को सद्गुण की ओर ही करना है। तभी हम सुंदर रूप से जीवन जी सकेंगे।
आज का युग पोझीटीव अेप्रोच के मुताबिक चल रहा है। आपके जीवन में यदि शारीरिक दु:ख हो अथवा तो मानसिक दु:ख हो तो आप यदि पोझीटीव अेप्रोज रखेंगे तो आप शीघ्र दु:ख से मुुक्त हो जाओंगे। कितने चिंतको का कहना है आज कल के युवान दु:ख के कारण डीप्रेशन में आ जाते है। पूज्यश्री ऐसे युवानों को खास सलाह है। आपके जीवन में कैसा भी दु:ख का पहाड क्यों न टूट पड़े आपको पोझीटीव थींकिंग करना है। आप पोझीटीव थींकिंग करोंगे। दु:ख कितना भी भयंकर क्यों न हो आप उससे जरूर मुक्त बन पाओंगे। असत्य कैंसर के रोगी को पोझीटीव अेप्रोचवाले डॉक्टर कहते है दर्दी यदि डॉक्टर को पूरी तरह से सहकार दे ता सकारात्मक विचारों में आ जाए तो डॉक्टर उनका कैंसर रोग मिटा सकते है। पूज्यश्री का कहना है आज का मानवी असहिष्णु बन गया है, थोड़ा भी दर्द आ जाए तो तुरंत ही उसके मुख से एक ही बात निकलती है हाय! मैं मगर गया। दर्दी जितनी बार मैं मर गया शब्द बोलता है उतना ही जल्दी वह इस दुनिया को छोड़ कर चला जाता है। अंग्रेजी में कहावत है  ्रद्य2ड्ड4ह्य द्मद्गद्गश्च श्चशह्यद्बह्लद्ब1द्ग ह्लद्धद्बठ्ठद्मद्बठ्ठद्द 4शह्व 2द्बद्यद्य ड्ढद्ग2द्वद्ग क्तह्वद्बष्द्म ्रद्यह्म्द्बद्दद्धह्ल  आप महेशा पोझीटीव विचार में रहोंगे तो आप अपने दु:खों से शीघ्र मुक्त बनकर स्वस्थ बन पाओंगे। शद्य4द्वश्चद्बष् दौड़ में भाग लेने वाला एक युवान के दोनों पैर कट गए। कितने लोग उस युवान की आश लेकर बैठे थे जैसे ही उस युवान के पैर कट जाने के समाचार मिले के सभी हताश हो गए। क्या अब वह युवान दौड़ नहीं खेल पाएगा? सब के मन में इस प्रकार के विचार आए। वह युवान अपनी हिम्मत जुटाकर डॉक्टर से कहता है, डॉक्टर साहेब! आप नक्ली पैर डाल दो ताकि मैं ओलिम्पीक में जीत शकुं। डॉक्टर उस युवान को कहते है, बेटा! अब ये शक्य नहीं है। तुम्हारे दो पैर नहीं है मानलो मैं दोनों नकली पैर जोड़ भी दूं तो भी तुम पूर्व की तरह शक्ति नहीं जुटा पाओंगे इस युवान का मनोबल दृढ़ था। हिम्मत जुटाकर वह फिर से नकली पैरों से प्रेक्टिस करने लगा तथा एक दिन उसके जीवन में एक ऐसा चमत्कार हुआ कि वह शद्य4द्वश्चद्बष्  दौड़ में रूद्गस्रड्डद्य को जीत पाया। पूज्यश्री फरमाते है मानव यदि अपना मनोबल मजबूत रखेगा तथा हमेशा पोझीटीव थींकिंग करेगा तो वह अवश्य दु:खों से मुक्त बन पाएगा। आज आप सभी को संकल्प करना है कैसा भी दु:ख का पहाड़ आप पर टूट पड़े उन दु:खों को सहन करके शीघ्र दु:ख से मुक्त बनके आत्मा से परमात्मा बनना है।