अहमदाबाद। हर मानवी के जीवन में उसकी सफलता का रहस्य उसका आत्म विश्वास है। कोई भी क्षेत्र क्यों न हो? यदि मानवी को उस क्षेत्र में सफलता पाना हो तो उसे अपने आत्म विश्वास से कार्य करना होगा। चाहे किसी तप की बात हो अथवा तो शिक्षण का क्षेत्र हो अथवा कोई पद अथवा गोल्ह मेडल मिलाने की बात क्यों न हो मानवी को हर हमेशा साहस को जुटाकर हिम्मत से कार्य करना है। उसे सफलता मिलेगी ही। ऐसी भी व्यक्ति देखे है जो एक-एक घंटे तक बड़बड़ाहट करते रहते है, जब स्टेज पर बोलने को कहते है तो वे हिचकिचाहट करते है क्योंकि उन्हें स्टेज फीयर है। सभा का क्षोभ है। वे कहेंगे स्टेज पर बोलना मेरा मकान नहीं।
अहमदाबाद में बिराजित प्रखर प्रवचनकार संत मनीषि, प्रसिद्ध जैनाचार्य प.पू. राजयश सूरीश्वरजी महाराजा श्रोताजनों को संबोधित करते हुए फरमाते है कितने को प्रेरणा करते है भक्तामर तप करो। साहेब! मैं अकेला नहीं कर सकता मेरी पत्नी मेरे साथ जुड़ें अथवा तो मेरे चार-पांच मित्र मुझे कंपनी दे तो तैयार, अकेले में मुझे आत्म विस्वास नहीं मुझे डर है कहीं मुझसे नहीं हुआ तो?
पूज्यश्री फरमाते है कंपनी की राह देखोंगे समय हाथ से निकल जाएगा आप कुछ भी जीवन में नहीं कर पाओंगे। ज्यों-ज्यो कदम बढ़ाओंगे त्यों-त्यों आपको सफलता मिलेगी। कहते है किसी भी कार्य को प्रारंभ करने के पूर्व देव-गुरू के आर्शीवाद से आत्म विश्वास आ ही जाता है। कार्य सफल बनकर ही रहता है। शास्त्रकार महर्षि फरमाते है आत्मा में यदि दृढ़ संकल्प होतो सिद्धि जरूर मिलती ही है.
आप के पास अनंत शक्ति भरी पड़ी है कार्य के प्रारंभ में डर अथवा शर्म नहीं रखना आत्म विश्वास से कार्य में आगे बढऩा है गुजराती में एक कहावत है हिम्मत ये मर्दा, मदद ये खुदा। कार्य को हिम्मत जुटाकर करोंगे परमात्मा आपकी मदद करेगा जो व्यक्ति हिम्मत करके कार्य नहीं करता उनको परमात्मा कभी मद नहीं सकता है। नदी जब बहती है तब उसके रास्ते में कभी पत्थर तो कभी दिवाल उसका रास्ता रोकती है परंतु वह कहीं ठहरे बगैर अपना रास्ता बनाकर सीधा समुद्र में जा मिलती है। मन में बिना किसी हिचकिचाहट, परमात्मा पर विश्वास और समर्पण से, शीघ्र कार्य सफल बनते है।
प्रवचन की धारा को आगे बढ़ाते हुए पूज्यश्री फरमाते है जहां कार्य करना है वहां मार्गदर्शन अवश्य मिलेगा। देव की सहाय मिलेगी। मान लो, कोई गीत अच्छा गाता है, कोई लेखिका है तथा कोई क्रिकेट में छह रन मारने में कुश है, उनका देखना आप पसंद करते हो। देखने के साथ उनकी अनुमोदना करो, उन्हें अभिवादन दो कभी तुम्हारे में भी यह चीज नजर आएगी। आपके अनंदर भई ये बीच है कभी न कभी वृक्ष बनकर बाहर आएगा। बच्चों को हमेशा ऊंची बात कहो, कोई भी कार्य करता हो तो उसका उत्साह बढ़ाओ आशा की ज्योत उसमें जगाओ वह सफल बनेगा कभी निष्फल हुआ हो तो उसे निराश न करो उसे प्रोत्साहित करके उसकी मंजिल तक पहुंचने में उसका साथ दो। एक लड़के को उसकी मां ने शिक्षण के लिए स्कूल में भरती किया। लड़का अपनी पढ़ाई में सबसे कमजोर था। एक बार प्रीन्सीपल ने उस लड़के को बुलाकर उसे एक चिट्ठी दी। घर आकर ने उस चिट्ठी को अपनी मां को दिया। मां ने उसे पड़ा। पढ़कर मन ही मन दु:खी हुई परंतु साहस बंटोरकर उसने अपने बेटे को कहा, बेटा! सर ने लिखा है क्लास के सभी लड़कों में तुं होशियार लड़का है इसलिए अन्य के साथ रहकर तुं कमजोर न हो जाए इसीलिए तुझे घर बैठकर पढ़ाई करनी है। लड़का मां की बात सुनकर खुश हो गया। उसमें जोश आया वह मन लगाकर पढऩे लगा। हरेक मां को अपने बच्चों को प्रायोरिटी देकर उसे प्रेरणा देकर हरेक क्षेत्र में आगे बढ़ाना चाहिए। चींटु का ध्यान रखकर मां उसे घर पर ही स्कूल की तालीम देने लगी। यहीं लड़का बड़ा होकर एक वैज्ञानिक बना। शिवाजी को आगे बढ़ाने में उसकी मां लीली बाई का ही हाथ है।
कभी किसी को निराश मत करो उसे आशा देते रहो उसकी शक्ति में जागृति अवश्य आएगी हमारे में खूब शक्ति है ताकात है अपनी जात को हलका मत समझो। आत्म विश्वास से काम करो सफलता मिलेगी। लब्धि सूरि महाराजा ने अपने गीत में गाया है जो ही है रूप तेरा, वो ही है रूप मेरा हे परमात्मा जो शक्ति तुमझे है वो शक्ति मुझमें भी है सिर्फ बीच में पर्दा है। किसी ने पूछा, पर्दा किसका है? आत्म विश्वास की कमी हमारे में आत्म विश्वास की कमी है इसीलिए हम जीवन में आगे नहीं बढ़ पा रहे है
कोरोना महामारी को मिटाना है उसकी एक ही दवा है आत्म विश्वास। बस आत्म विश्वास जुटाओं कार्य उत्साह से करो जीवन में सफलता मिलेगी। सफलता पाकर शीघ्र आत्मा से परमात्मा बनें।
Head Office
SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH