Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

केके पाठक
मानव जीवन में सफलता पाने के लिए प्रयास करना और कोशिश करना हमारी प्राथमिकता और प्रथम कर्तव्य होना चाहिए गीता में कहा गया है कि कर्म किए जा फल की इच्छा मत कर हमें हमेशा अपने सकारात्मक कर्मों के द्वारा अपने जीवन और समाज को सुंदर और सुशोभित बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहना चाहिए। ईश्वर और भगवान भी उसी का साथ देते हैं जो प्रयास और कोशिश करता है, सकारात्मक कार्यों के लिए नकारात्मक कार्यों के लिए नहीं, हमें अपने जीवन में कुछ अच्छा बनने और करने के लिए उपलब्ध साधनों के अनुसार प्रयास करते रहना चाहिए एक कहावत है, कि करत- करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान। लगातार अभ्यास करते रहने से और प्रयास करते रहने से जड़ अर्थात जो स्थिर चीज है, उसमें भी गति आ जाती है, सफलता हमारे द्वारा किए गए सतत प्रयासों का नतीजा है, सफलता पाने के लिए आपके सफल बनने की इच्छा आपके असफल होने के डर से कई गुना बड़ी होनी चाहिए। जिन्हें जीना आता है वह बिना किसी सुविधाओं के भी खुश दिखेगा, और जिसे जीना नहीं आता वह सब सुख सुविधाओं के होते हुए भी दुखी दिखेगा, पैर को लगने वाली चोट संभल कर चलना सिखाती है, और मन को लगने वाली चोट समझदारी से जीना सिखाती है, असफलता हमेशा यह सिखाती है कि सफलता के लिए पूर्ण समर्पण मन से प्रयास नहीं किया गया, पुन: प्रयास करें, और प्रयास करें हमारे सामने कई महापुरुषों के उदाहरण हैं जिनका जीवन काफी संघर्ष  और परेशानियों से बीता संघर्षों से जूझते, वे इतने महान बने, कि आज दुनिया में उनका नाम है, हमारे पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर अब्दुल कलाम आजाद, हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय माननीय लाल बहादुर जी शास्त्री और भी ऐसे अनेक उदाहरण हैं जो बहुत नीचे से बहुत ऊपर तक गए। हमें बड़े बनने या किसी को नीचा दिखाने के लिए कार्य नहीं करना चाहिए हमेशा सकारात्मक सोच के साथ ऐसे चलो कि समाज के किसी भी व्यक्ति को किसी भी मानव को तुम्हारे कारण दुख तकलीफ ना हो ,कहा गया है कि अपना कद बड़ा करने की कोशिश करो, किसी की टांग मत खींचो, यदि कोई ऊपर है तो है तुम भी कोशिश करो। एक व्यक्ति ने ब्लैक बोर्ड पर चाक से एक लाइन खींची और दूसरे व्यक्तियों से कहा कि इसे बिगर मिटाए छोटा करो, सभी व्यक्ति सोच में पड़ गए, किसी के कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था, तब उस व्यक्ति ने बतलाया कि यह जीवन से जुड़ा हुआ एक नियम है, जो मैं तुम लोगों को इस उदाहरण के माध्यम से समझाने की कोशिश कर रहा था। कि उस लाइन के बगल में एक बड़ी लाइन खींच दो, वह लाइन जो पहले खींची थी, बगैर किसी छेड़- छाड़ के बगैर मिटाए, अपने आप छोटी हो जावेगी, आचार्य पंडित श्रीराम शर्मा जी कहते हैं, कि ईश्वर हमारे अंदर है.. इस सत्य पर तुम जितना ध्यान दोगे, और विश्वास करोगे, उतना ही ज्यादा तुम्हारे शरीर के कण-कण में और तुम्हारे अंदर से भय के विचार सदा के लिए मिट जाएंगे, तुम्हारी अप्रसन्नता प्रसन्नता में परिणित हो जावेगी। और तुम उस महान शक्ति के निकट होते जाओगे, सफलता कदम - कदम पर तुम्हारे साथ होगी । शारीरिक अस्वस्थता और मानसिक क्लेश के बाद मनुष्य की महत्वपूर्ण आवश्यकता या जरूरत अर्थ धन की होती है। अर्थात जीवन चलाने के लिए धन की आवश्यकता होती है। काम, मोक्ष, और अर्थ, हर व्यक्ति के मन में यह लालसा रहती है, कि वह अधिक से अधिक धन कमाए और कम से कम इतना तो चाहता ही है कि उसकी घर की आवश्यकताएं पूरी हो सके। मनुष्य को यदि वास्तविक रूप में आर्थिक प्रगति करनी है, तो उसे आध्यात्मिक दृष्टिकोण अपनाना होगा। कामचोरी आलस्य भ्रष्टाचार से बचकर ईमानदारी पूर्वक श्रम करने का रास्ता  पकडऩा होगा, धैर्य पूर्वक और संयम धारण कर यदि व्यक्ति इस राह पर चलता है, तो सफलता अवश्य उसके कदम चूमेगी। कहा गया है कि आग में तपने के बाद ही सोना खरा बनता है, इंसानियत भी एक बहुत बड़ा खजाना है, उसे लिबास में नहीं, इंसान में खोजने का प्रयास करें, सफलता के लिए प्रयत्न करने से कभी ना  चूके, कहा गया है कि हिम्मत नहीं तो प्रतिष्ठा नहीं। विरोधी नहीं तो प्रगति नहीं, जो पानी में भीगेगा  वो सिर्फ लिबास बदलेगा, और जो पसीने में भीगेगा वह इतिहास बदलेगा, हमेशा जीवन में सत्य को अपनाएं ईमानदारी को अपना आए सत्य परेशान हो सकता है किंतु पराजित नहीं। परमपिता ईश्वर से सदैव प्रार्थना करें, कि वे हमें ईमानदारी की कमाई करने की शक्ति प्रदान करें, हमारे जीवन को ऐसा बनाएं कि हम  बेईमानी, दगा, भ्रष्टाचार से सदा दूर रहें। जीवन में सकारात्मक प्रयासों को करें और उतारे कहा गया है... कि मंजिल मिले या ना मिले यह अलग बात है। लेकिन हम कोशिश ही ना करें यह तो गलत बात है। कोशिश करने वाले की कभी हार नहीं होती, जीवन में सत्यता के लिए ईमानदारी के लिए कोशिश... सतत प्रयास की आवश्यकता है।                     

प्रस्तुति....के. के. पाठक डगनिया रायपुर