Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

भाद्रपद मास को भादो के नाम से भी जाना जाता है। ये माह भगवन कृष्ण और भगवान गणेश के पूजन के लिए विशेषतौर पर समर्पित होता है। भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर संकष्टी गणेश चतुर्थी का व्रत रखने का विधान है। भादो मास की संकष्टी चतुर्थी का व्रत 25 अगस्त,दिन बुधवार को रखा जाएगा। आइए जानते हैं इस माह की संकष्टी चतुर्थी के व्रत की तिथि,मुहूर्त और भगवान गणेश के संकट हरने वाले मंत्रों के बारे में....
संकष्टी चतुर्थी की तिथि और मुहूर्त : हिंदी पंचांग के अनुसार संकष्टी चतुर्थी का व्रत 25 अगस्त, दिन बुधवार को रखा जाएगा। हालांकि चतुर्थी तिथि 25 अगस्त को साम को 4 बजकर 18 मिनट से शुरू होगी। लेकिन भगवान गणेश का पूजन दिन के समय करने का विधान है इसलिए संकष्टी चतुर्थी का व्रत 25 अगस्त को ही रखा जाएगा। इस दिन बुधवार होने के कारण गणेश पूजन और भी फलदायी है क्योकिं बुधवार का दिन गणेश जी को समर्पित होता है। इस दिन गणेश पूजन से बुध ग्रह को भी मजबूत किया जा सकता है। 
संकष्टी चतुर्थी पर करें इन मंत्रों का जाप : भगवान गणेश विघ्नहर्ता और मंगलकर्ता हैं, इनका पूजन करने से भक्त के जीवन से सभी कष्ट और संकट दूर हो जाते हैं। इसलिए ही भगवान गणेश की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। इस संकष्टी चतुर्थी पर गणेश भगवान का पूजन इन मंत्रों का जाप कर करें, आपके जीवन की सभी बाधांए और परेशानियां दूर होती हैं और जीवन में शुभता का आगमन होता है...
     गं गणपतये नम: जीवन में खुशहाली आगमन का मंत्र
वक्रतुंडाय हुं - संकटहारी मंत्र
 Óश्रीं गं सौभ्याय गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानय स्वाहाÓ