Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

मुंबई। आईपीएल 2022 में 50 मैच हो चुके हैं और अब प्लेऑफ की स्थिति साफ होती दिख रही है। मुंबई और चेन्नई की टीमें प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। इस सीजन गुजरात और लखनऊ दो नई टीमें आईपीएल का हिस्सा बनी हैं और दोनों का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है। सभी 10 में से चार टीमों के कप्तान पहली बार नियमित रूप से किसी आईपीएल टीम की कमान संभाल रहे थे। इनमें से दो कप्तान अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचा सकते हैं।

यहां हम बता रहे हैं कि आईपीएल में पहली बार कप्तानी करने वाले रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल और फाफ डुप्लेसिस का प्रदर्शन अब तक कैसा रहा है।

रवींद्र जडेजा
आईपीएल 2022 की शुरुआत होने से ठीक दो दिन पहले रवींद्र जडेजा को धोनी के बाद चेन्नई का दूसरा नियमित कप्तान बनाया गया था। उस समय कहा गया था कि धोनी अपने मार्गदर्शन में जडेजा को भविष्य की कप्तानी के लिए तैयार करेंगे। हालांकि, हकीकत में ऐसा कुछ नहीं हुआ। जडेजा की कप्तानी में चेन्नई ने आईपीएल में अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया। यह टीम पहली बार किसी सीजन के शुरुआती चार मैच हारी। पांचवें मैच में टीम को जीत मिली, लेकिन फिर हार का सिलसिला शुरू हो गया।

जडेजा की कप्तानी में चेन्नई ने कुल आठ मैच खेले। इनमें से छह में टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि दो मैच चेन्नई की टीम जीत गई। इस दौरान जडेजा बल्ले और गेंद के साथ कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि अपने खेल पर ध्यान देने के लिए वो कप्तानी छोड़ रहे हैं और धोनी ने फिर से टीम की कमान संभाल ली।  

हार्दिक पांड्या ने अर्धशतक लगाया
आईपीएल ऑक्शन से पहले गुजरात की टीम ने हार्दिक पांड्या को अपने साथ जोड़ा था और टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले उन्हें टीम की कमान भीं सौंपी। बतौर कप्तान पहली बार खेलते हुए पांड्या का प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों के साथ कमाल किया और टीम को भी बखूबी संभाला। पांड्या की टीम अब तक 10 में से आठ मैच जीत चुकी है, जबकि दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है। गुजरात अब तक टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में शामिल है और प्लेऑफ में पहुंचने की रेस में सबसे आगे है। एक और जीत प्लेऑफ में गुजरात की जगह पक्की कर देगी।

बल्ले के साथ हार्दिक नौ मैच में 44.14 के औसत से 309 रन बना चुके हैं। उनका स्ट्राइक रेट 132 और सबसे बड़ा स्कोर 87* रहा है। वहीं, 18.3 ओवर की गेंदबाजी में 140 रन खर्चे हैं और चार विकेट निकाले हैं। खास बात यह है कि इस दौरान उन्होंने 140 की गति से गेंदबाजी की है। फिलहाल पीठ की चोट की वजह से वो गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं।

मयंक अग्रवाल
आईपीएल 2022 में पंजाब के नियमित कप्तान बनने से पहले मयंक ने एक मैच में पंजाब की ही कप्तानी की थी। इस मैच में उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने बल्ले से कमाल किया था। राहुल के जाने के बाद उन्हें पंजाब किंग्स का नियमित कप्तान बनाया गया। अब तक कप्तान मयंक का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। आठ पारियों में उन्होंने 161 रन बनाए हैं। उनका औसत 20.13 और स्ट्राइक रेट 128 का रहा है। उनकी अगुआई में पंजाब 10 में पांच मैच जीती है और पांच हार के साथ अंक तालिका में सातवें स्थान पर है और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही है।

फाफ डुप्लेसिस
फाफ डुप्लेसिस भले ही आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन इससे पहले उनके पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है। वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी भी कर चुके हैं। ऐसे में उनके लिए कप्तानी करना नया नहीं था। बैंगलोर का प्रदर्शन भी इस बात की गवाही देता है। प्लेसिस की अगुआई में आरसीबी ने 11 में से छह मैच जीते हैं और पांच में हार का सामना करना पड़ा है। यह टीम अंक तालिका में चौथे स्थान पर है और प्लेऑफ में पहुंचने की दावेदारी पेश कर रही है।

आरसीबी की कप्तानी करते हुए प्लेसिस ने 11 पारियों में 28.73 के औसत से 309 रन बनाए हैं, जिसमें 96 रन की पारी भी शामिल है। इस दौरान उनका औसत 28.73 और स्ट्राइक रेट 130.04 का रहा है।