Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

मुंबई। आईपीएल 2022 में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के डेविड वॉर्नर ने 58 गेंदों पर 92 रन की नाबाद पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 चौके और तीन छक्के लगाए। वॉर्नर ने इस पारी के साथ एक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। वह टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

वॉर्नर ने दिल्ली के खिलाफ जो अर्धशतक लगाया, वह उनके टी-20 क्रिकेट इतिहास का 89वां अर्धशतक रहा। गेल ने अपनी टी-20 करियर में 88 अर्धशतक लगाए हैं। तीसरे नंबर पर 77 अर्धशतक के साथ भारत के विराट कोहली और चौथे नंबर पर 71 अर्धशतक के साथ पाकिस्तान के शोएब मलिक हैं। वॉर्नर के नाम आईपीएल में भी ढेरों रिकॉर्ड हैं।

वॉर्नर इससे पहले यानी 2021 सीजन तक सनराइजर्स हैदराबाद टीम से ही खेल रहे थे। हैदराबाद से खेलते हुए उनके नाम लगातार छह सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। आईपीएल में वॉर्नर के नाम 158 मैचों में 42.06 की औसत और 140.71 के स्ट्राइक रेट से 5762 रन हैं। इसमें 52 अर्धशतक और चार शतक शामिल हैं।

मैच की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 207 रन बनाए। इसमें वॉर्नर की 92 नाबाद रन की पारी के अलावा रोवमन पॉवेल का योगदान रहा। रोवमन 35 गेंदों पर तीन चौके और छह छक्के की मदद से 67 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत ने 16 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली।

जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में आठ विकेट पर 186 रन ही बना सकी। हैदराबाद की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 62 रन बनाए। उन्होंने 34 गेंदों की पारी में दो चौके और छह छक्के लगाए। इसके अलावा एडेन मार्करम ने 25 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्की की मदद से 42 रन की पारी खेली। इस तरह दिल्ली ने यह मैच 21 रन से जीत लिया।