नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने मई 2022 में अपनी कारों के चुनिंदा वैरिएंट और मॉडल पर नए ऑफर्स और छूट का एलान किया है। हालांकि, ऑल्टो, एस-प्रेसो, वैगनआर, ईको और अर्टिगा के CNG (सीएनजी) वैरिएंट पर कोई ऑफर या छूट नहीं दिया जा रहा है। यहां हम आपको उन मॉडल्स के बारे में बता रहे हैं जिन पर डिस्काउंट मिल रहा है। Alto 800 Alto 800 Petrol के स्टैंडर्ड वैरिएंट को छोड़कर ऑल्टो 800 पेट्रोल 5-सीटर एंट्री-लेवल हैचबैक पर 8,000 रुपये की नकद छूट मिल रही है। कंपनी के ऑफर के तहत 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ 21,000 रुपये तक के अधिकतम बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। Celerio मारुति सुजुकी अपनी लोकप्रिय 5-सीटर हैचबैक कार Celerio (सेलेरियो) को 20,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ उपबल्ध करा रही है। इस कार पर अधिकतम बेनिफिट्स 33,000 रुपये दिए जा रहे हैं। S-Presso S-Presso Petrol MT (एस-प्रेसो पेट्रोल एमटी) पर कंपनी 28,000 रुपये के अधिकतम बेनिफिट्स दे रही है। एस-प्रेसो पेट्रोल एमटी को 15,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ पेश किया जा रहा है। WagonR WagonR (वैगनआर) पेट्रोल के 1.0-लीटर मैनुअल और 1.2-लीटर मैनुअल पर कंपनी छूट दे रही है। 1.0-लीटर वैरिएंट पर 25,000 रुपये और 1.2-लीटर वैरिएंट पर 5,000 रुपये की नकद छूट दी जा रही है। साथ ही 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। Swift मारुति की बेहद लोकप्रिय 5-सीटर हैचबैक कार Swift (स्विफ्ट) के MT (एमटी) वैरिएंट पर 8,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है, जिससे कार पर अधिकतम लाभ 21,000 रुपये हो जाती है। Swift Dzire Swift Dzire (स्विफ्ट डिजायर) के 5-सीटर सेडान पर 10,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है, जिससे कार पर मिलने वाली अधिकतम बेनिफिट्स 23,000 रुपये हो जाती है। Eeco मारुति सुजुकी Eeco Petrol (ईको पेट्रोल) के एम्बुलेंस वैरिएंट को छोड़कर अपनी इस लोकप्रिय वैन को 28,000 रुपये के अधिकतम बेनिफिट्स के साथ उपलब्ध करा रही है। S-Presso Petrol MT (एस-प्रेसो पेट्रोल एमटी) को 10,000 रुपये की नकद छूट, 15,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ पेश किया जा रहा है। Brezza मारुति अपनी लोकप्रिय एसयूवी Brezza (ब्रेजा) पर अधिकतम 18,000 रुपये के बेनिफ्ट्स दे रही है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी को 5,000 रुपये की नकद छूट, 10,000 रुपये के एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये की कॉर्पोरेट छूट के साथ पेश किया जा रहा है।
Head Office
SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH