Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। प्रदेश में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने औसत मानव दिवस में वृद्धि के लिए विभिन्न द्वारा लगभग 172 करोड़ से अधिक की आगामी अभिसरण कार्ययोजना तैयार की गई है इसके तहत चार हजार से अधिक कार्य प्रस्तावित किए गए हैं इनमें वन विभाग द्वारा 971, ग्रामोद्योग विभाग द्वारा 940, जल संसाधन विभाग द्वारा 540 और कृषि विभाग ने 2150 कार्य के तहत  प्रस्तावित किए हैं।

ग्रामीण विभाग विकास के अधिकारियों ने बताया की अभिसरण के अंतर्गत वन विभाग द्वारा पौध नर्सरी, वृक्षारोपण और आवर्ती चराई के लिए 116 करोड़ 22 लाख रूपये, ग्रामोद्योग के द्वारा सेरीकल्चर वृक्षारोपण और अर्जुन नर्सरी के लिए 15 करोड़ रूपये और जल संसाधन विभाग द्वारा नहरों की गाद निकासी, नहर लाईनिंग, स्टाफ डैम के 20 करोड़ रूपये के कार्य शामिल है। इसी तरह से कृषि विभाग द्वारा चैक डैम, अर्दन चैक डैम, डबरी, सिंचाई नाली, पर्कोलेशन टेंक, तालाब गहरी करण, भूमिगत डाईक, सोक पीट और लूज बोल्डर चैक डेैम के लिए 21 करोड़ 17 लाख रूपए के कार्य मनरेगा की अभिसरण कार्ययोजना में शामिल किए गए हैं।