Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में विनिवेश को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया। दरअसल, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को उनकी सब्सिडियरी कंपनियों, इकाइयों और संयुक्त उद्यमों में विनिवेश या बंद करने की सिफारिश करने की अनुमति देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। 

बायोफ्यूल पॉलिसी में बदलाव को मंजूरी
बैठक के दौरान मंत्रिमंडल ने बायोफ्यूल पर 2018 की नेशनल पॉलिसी में बदलाव को भी अपनी मंजूरी दे दी है। जबकि, इथेनॉल का उत्पादन बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की गई है। सरकार ने 2025 तक पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग का लक्ष्य निर्धारित किया है। बता दें कि पहले यह लक्ष्य 2030 तक निर्धारित किया गया था। बता दें कि प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने जून 2018 में 2009 में लागू नेशनल बायोफ्यूल पॉलिसी की जगह  नेशनल बायोफ्यूल पॉलिसी 2018 को अधिसूचित किया था।