नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एक बार फिर से दो नए कोचों का प्रयोग करने की तैयारी कर रहा है। चयनकर्ता दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और इंग्लैंड दौरे के लिए अलग-अलग टीमों का चयन कर सकते हैं। दोनों टीमों के लिए अलग-अलग कोच भी हो सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में वीवीएस लक्ष्मण को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। नियमित कोच राहुल द्रविड़ मुख्य टीम के साथ इंग्लैंड जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, लक्ष्मण को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के अलावा आयरलैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों के लिए भी यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। टीम इंडिया का चयन 22 या 23 मई को हो सकता है। रोहित शर्मा इंग्लैंड में मुख्य टीम की कप्तानी करेंगे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए शिखर धवन को कमान सौंपी जा सकती है। इससे पहले पिछले साल श्रीलंका दौरे के लिए राहुल द्रविड़ को कार्यवाहक कोच बनाया गया था। तब मुख्य रवि शास्त्री टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर थे। धवन ने तब श्रीलंका में कप्तानी की थी।
इंग्लैंड में वॉर्म-अप मैच खेलेगी भारतीय टीम
टीम इंडिया बर्मिंघम में होने वाले टेस्ट मैच से पहले 24 से 27 जून तक लिसेस्टरशायर के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेलेगी। राहुल द्रविड़ अपनी टीम के साथ 15 या 16 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। बोर्ड ने इस कारण लक्ष्मण से कोचिंग के लिए संपर्क किया है। बर्मिंघम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मुकाबला एक से पांच जुलाई तक खेला जाएगा। पिछले साल अगस्त-सितंबर में टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली थी। कोरोनावायरस के कारण पांचवें टेस्ट को टाल दिया गया था।
लक्ष्मण के पास है कोचिंग का अनुभव
पूर्व बल्लेबाज लक्ष्मण अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी के प्रमुख हैं। उन्हें पिछले साल के अंत में राहुल द्रविड़ के हटने के बाद यह जिम्मेदारी दी गई थी। द्रविड़ तब टीम इंडिया के मुख्य कोच बने थे। लक्ष्मण के पास कोचिंग का अनुभव है। वो आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कोचिंग दल का हिस्सा रह चुके हैं। बंगाल की घरेलू टीम के वो बल्लेबाजी सलाहकार भी रह चुके हैं। इसके अलावा इस साल के शुरू में अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान लक्ष्मण स्पोर्ट स्टाफ के सदस्य थे।
कार्तिक और हार्दिक की हो सकती है वापसी
सीनियर खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में आराम दिया जा सकता है। सीरीज के लिए दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या का चयन हो सकता है। तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत को बाहर रखा जा सकता है। टीम में संजू सैमसन, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, उमरान मलिक, मोहसिन खान, जितेश शर्मा और राहुल त्रिपाठी को शामिल किया जा सकता है।