मुंबई। आईपीएल 2022 का लीग स्टेज खत्म होने की कगार पर है और प्लेऑफ की स्थिति बहुत हद तक साफ हो गई है। बुधवार को कोलकाता के खिलाफ दो रन की जीत के साथ ही लखनऊ ने प्लेऑफ में जगह बना ली है। लखनऊ के पास 18 अंक हैं और यह टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। अगर राजस्थान की टीम अपना आखिरी मुकाबला जीत जाती है तो लखनऊ को पहला एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा।
वहीं, राजस्थान के हारने पर लखनऊ पहला क्वालीफायर खेल सकती है। पर्पल कैप की रेस में अभी भी युजवेन्द्र चहल सबसे आगे बने हुए हैं। कोलकाता के खिलाफ नाबाद 140 रन बनाने वाले क्विंटन डिकॉक ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
अंक तालिका की स्थिति
13 मैचों में 10 जीत हासिल करने वाली गुजरात की टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर बनी हुई है। गुजरात के पास 20 अंक हैं और इस टीम का पहला क्वालीफायर खेलना तय है। कोलकाता रक जीत के साथ लखनऊ की टीम भी प्लेऑफ में पहुंच गई है। लखनऊ के पास 18 अंक हैं, लेकिन इसका स्थान अभी पक्का नहीं है। लखनऊ का क्वालीफायर या एलिमिनेटर खेलना राजस्थान के मैच के नजीते पर निर्भर करता है।
राजस्थान की टीम 13 में से आठ जीत के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। राजस्थान के पास 16 अंक हैं। प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए राजस्थान को आखिरी मैच में जीत हासिल करनी होगी। दिल्ली की टीम 13 मैच में सात जीत के साथ चौथे स्थान पर है। दिल्ली के पास 14 अंक हैं। आखिरी मैच जीतकर दिल्ली भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
आरसीबी की टीम 14 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। आखिरी मैच जीतने पर भी आरसीबी का प्लेऑफ में पहुंचना पक्का नहीं है। 14 मैच में 12 अंक के साथ कोलकाता छठे स्थान पर है, लेकिन यह टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर रहो चुकी है। सातवें स्थान पर काबिज पंजाब और आठवें स्थान पर मौजूद हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की धुंधली उम्मीदें बनी हुई हैं। दोनों टीमों के पास 13 मैच में 12 अंक हैं। चेन्नई और मुंबई पहले ही प्लेऑफ से बाहर हो चुकी हैं। चेन्नई के पास 13 मैच में आठ अंक और मुंबई के पास 13 मैच में छह अंक हैं।
टीम मैच खेले जीत हार अंक रन रेट
गुजरात टाइटंस 13 10 3 20 +0.391
लखनऊ सुपर जाएंट्स 14 9 5 18 +0.251
राजस्थान रॉयल्स 13 8 5 16 +0.304
दिल्ली कैपिटल्स 13 7 6 14 +0.255
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 13 7 6 14 -0.323
कोलकाता नाइट राइडर्स 14 6 8 12 +0.146
पंजाब किंग्स 13 6 7 12 -0.043
सनराइजर्स हैदराबाद 13 6 7 12 -0.230
चेन्नई सुपर किंग्स 13 4 9 8 -0.206
मुंबई इंडियंस 13 3 10 6 -0.577
सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी (ऑरेंज कैप)
राजस्थान के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने 13 मैच में 627 रन बनाए हैं। वहीं, लखनऊ के कप्तान केएल राहुल दूसरे और क्विंटन डिकॉक तीसरे नंबर पर हैं।
खिलाड़ी मैच रन औसत स्ट्राइक रेट सर्वोच्च स्कोर
जोस बटलर 13 627 52.25 148.22 116
लोकेश राहुल 14 537 48.82. 135.26 103*
क्विंटन डिकॉक 14 502 38.62 149.40 140*
डेविड वॉर्नर 10 427 61.00 152.50 92*
शिखर धवन 13 421 38.27 122.74 88*
सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (पर्पल कैप)
सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में युजवेन्द्र चहल सबसे आगे हैं। चहल ने 13 मैचों में 24 विकेट निकाले हैं। वहीं, हसरंगा के पास इतने ही मैचों में 23 विकेट हैं।
खिलाड़ी मैच विकेट औसत इकोनॉमी
युजवेंद्र चहल 13 24 16.83 7.76
वनिंदु हसरंगा 13 23 14.65 7.48
कगिसो रबाडा 12 22 16.72 8.36
उमरान मलिक 13 21 20.00 8.93
कुलदीप यादव 13 20 19.30 8.45