नई दिल्ली। भारतीय पुरुष कंपाउंड तीरंदाजी टीम ने विश्व कप-2 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले क्वार्टर फाइनल में दुनिया की नंबर एक टीम अमेरिकी को हराया। इसके बाद सेमीफाइनल में मजबूत दक्षिण कोरिया को उसी के घर में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। फाइनल में उसका विश्व नंबर चार फ्रांस से सामना होगा। वहीं महिला कंपाउंड टीम ने तुर्की को हराकर कांस्य पदक जीता।
अभिषेक वर्मा, अमन सैनी और रजत चौहान ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अमेरिका को क्वार्टर फाइनल में 234-228 से हराया। सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ दो अंक से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए स्कोर 233-233 की बराबरा पर ला दिया। इसके बाद हुए शूट आउट में भारतीय टीम को 29-26 से जीत मिली।
महिलाओं ने तुर्की को हराया
वहीं अवनीत कौर, मुस्कान किरार और प्रिया गुर्जर की महिला कंपाउंड टीम सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया के हाथों 228-230 से हारी, लेकिन कांस्य पदक की लड़ाई में उसने तुर्की को 232-231 से हराया।