Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। जीप इंडिया ने गुरुवार को आधिकारिक तौर पर देश में अपनी बहुप्रतीक्षित थ्री-रो एसयूवी Meridian (मेरिडियन) को लॉन्च कर दिया है। Jeep Meridian SUV की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बेस वैरिएंट के लिए 29.90 लाख रुपये रखी गई है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाले टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 36.95 लाख रुपये तय की गई है। जीप इंडिया का मानना है कि इस प्रतिस्पर्धी कीमत पर यह एसयूवी अपने प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर देगी। 

Jeep Meridian एसयूवी का लुक Jeep Compass एसयूवी की याद दिलाता है। इसमें कार निर्माता की सिग्नेचर डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है। साथ ही इसमें Jeep Compass और Grand Cherokee एसयूवी के कई असर देखने को मिलते हैं। लेकिन कंपनी का कहना है कि इनके मुकाबले में मेरिडियन काफी मॉडर्न और शानदार एसयूवी है। भारत में जीप मेरिडियन को एमजी ग्लोस्टर, स्कोडा कोडिएक और टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी एसयूवी को टक्कर देने के लिए उतारा है। 

बुकिंग डिटेल्स
कंपनी ने Jeep Meridian SUV की बुकिंग काफी पहले शुरू कर दी थी। इस एसयूवी को खरीदने के इच्छुक खरीदार जीप डीलरशिप या कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 50,000 रुपये की टोकन राशि का भुगतान कर मेरिडियन की बुकिंग कर सकते हैं। 

शानदार लुक और डिजाइन
लुक और डिजाइन की बात करें तो, Jeep Meridian SUV में कार निर्माता की सिग्नेचर डिजाइन लैंग्वेज देखने को मिलती है। साथ ही इसमें Jeep Compass और Grand Cherokee एसयूवी की भी छाप दिखाई देती है। मेरिडियन के फ्रंट में, बाई-फंक्शन एलईडी हेडलैम्प्स, इंटीग्रेटेड एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ एक आकर्षक बम्पर, एलईडी फॉग लैंप्स के साथ आइकॉनिक सात-स्लैट ग्रिल है। 

साइड प्रोफाइल की बात करें तो, इस एसयूवी में पैनोरमिक सनरूफ के दोनों तरफ बॉडी क्लैडिंग, इंटीग्रेटेड रूफ रेल्स मिलते हैं। इसमें जीप कंपास की तुलना में बड़े रियर ओवरहैंड और बड़े रियर दरवाजे दिए गए हैं। पीछे की तरफ, SUV में हॉरिजंटल LED टेललाइट्स, रियर वाइपर और वॉशर और इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर मिलते हैं। इस एसयूवी में 18-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स मिलता है। 

इंजन और गियरबॉक्स
जीप मेरिडियन में 2.0-लीटर 4-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलता है, जो कंपास एसयूवी में भी दिया गया है। यह इंजन 170 bhp का अधिकतम पावर और 350 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। इस एसयूवी में फ्रंट-व्हील ड्राइव और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम दोनों मिलेगा। फ्रंट-व्हील-ड्राइव (FWD) और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) सिस्टम में 9-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। एसयूवी के साथ कोई पेट्रोल इंजन ऑप्शन नहीं दिया मिलता है।

ड्राइव मोड और स्पीड
मेरिडियन में तीन ड्राइव मोड -  स्नो, सैंड / मड और ऑटो दिया जाएगा। यह SUV सिर्फ 10.8 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 198 किमी प्रति घंटा है। 

साइज क्या है
जीप की नई एसयूवी Meridian के साइज की बात करें तो, इसकी लंबाई 4,769 mm, चौड़ाई 1,858 mm और लंबाई 1,698 mm है, और इसमें 2,794 mm का व्हीलबेस मिलता है। एसयूवी की बॉडी को लंबी करने के लिए व्हीलबेस को 158 mm बढ़ा दिया गया है। Jeep Meridian 3-पंक्ति एसयूवी स्मॉल वाइड 4×4 प्लेटफॉर्म पर आधारित है जो जीप कंपास एसयूवी में इस्तेमाल की गई है। इस प्लेटफॉर्म पर एक लंबी व्हीलबेस एसयूवी बनाने  के लिए इसे मॉडिफाइ किया गया है। Fortuner की तुलना में Meridian का लुक ज्यादा प्रीमियम लगता है। लेकिन सड़क पर टोयोटा फॉर्च्यूनर की मौजूदगी जीप की तुलना में कहीं ज्यादा दमदार है। 
 
Jeep Meridian की साइज (mm)          
     Meridian    Fortuner
लंबाई    4,769    4,795
चौड़ाई    1,858    1,855
ऊंचाई    1,698    1,835
ग्राउंड क्लीयरेंस    203    225

शानदार फीचर्स
इस एसयूवी का केबिन अपने आप में उतना ही प्रीमियम है जितना कि एक जीप में उम्मीद की जा सकती है। इस 3-पंक्ति एसयूवी में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। जीप मेरिडियन वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स के साथ आती है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट और 9-स्पीकर एल्पाइन सोर्स ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स शामिल हैं। 

सेफ्टी फीचर्स
Jeep Meridian में बैठने की तीन-पंक्तियां हैं। हालांकि आखिरी पंक्ति में सीमित जगह है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, जीप मेरिडियन में 60 से ज्यादा सेफ्टी और सिक्योरिटी फीचर्स मिलते हैं। नई जीप मेरिडियन में 6 एयरबैग, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), हिल स्टार्ट और डिसेंट कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और अन्य सुरक्षा फीचर्स मिलते हैं।

वैरिएंट के आधार पर कीमत
Jeep Meridian की प्राइस लिस्ट     
वैरिएंट    कीमत (एक्स-शोरूम, रुपये)
Limited MT FWD    29.90 लाख
Limited (O) MT FWD    32.40 लाख
Limited 9AT FWD    31.80 लाख
Limited (O) 9AT FWD    34.30 लाख
Limited (O) 9AT 4x4    36.95 लाख

मुकाबला
जीप का दावा है कि मेरिडियन एसयूवी तीनों पंक्तियों में बैठने वालों के लिए बेस्ट-इन-क्लास एक्सपीरियंस देगी। यह 80-डिग्री रियर डोर ओपनिंग और फोल्ड-फ्लैट सेकेंड और थर्ड रो भी ऑफर करता है। भारतीय बाजार में 2022 मेरिडियन एसयूवी का मुकाबला Toyota Fortuner (टोयोटा फॉर्च्यूनर) और MG Gloster (एमजी ग्लॉस्टर) जैसे कारों से है।