Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। जीप ने हाल ही में 7 सीटर मेरिडियन एसयूवी भारतीय बाजार में लॉन्च कर दी है। इस सेगमेंट में अब तक टोयोटा की फॉर्च्यूनर का दबदबा रहा है। क्या अब अपने फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस और कीमत के दम पर जीप मेरिडियन भारतीय बाजार में टोयोटा की फॉर्च्यूनर को पछाड़ पाएगी? इस रिपोर्ट में हम आपको दोनों एसयूवी के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं, जिनकी मदद से जानते हैं कि कौन-सी एसयूवी ज्यादा दमदार है। 

यहां जानें दोनों गाड़ियों के साइज
अगर दोनों गाड़ियों के साइज की बात करें तो जीप मेरिडियन की लंबाई 4769 एमएम, चौड़ाई 1859 एमएम और ऊंचाई 1698 एमएम है। इस एसयूवी का व्हीलबेस 2782 एमएम है। इसका मतलब यह है कि फॉर्च्यूनर के मुकाबले जीप की एसयूवी की चौड़ाई चार एमएम और व्हीलबेस 37 एमएम ज्यादा लंबा है। हालांकि, लंबाई और ऊंचाई के मामले में फॉर्च्यूनर ने मेरिडियन को पछाड़ दिया। 

कौन-सी एसयूवी कितनी ताकतवर?
अगर दोनों गाड़ियों की ताकत की बात करें तो जीप मेरिडियन में 2.0 लीटर का टर्बो डीजल इंजन दिया गया है, जो 172 पीएम की पावर और 350 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। यह एसयूवी 6 स्पीड एमटी के साथ-साथ ऑप्शनल 9 स्पीड एटी में भी मौजूद है। वहीं, दूसरी तरफ टोयोटा फॉर्च्यूनर 2.8 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 204 पीएस की पावर और 420 एनएम टॉर्क पैदा करता है। ऑटोमैटिक मॉडल में 500 एनएम टॉर्क जेनरेट होता है। टोयोटा 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी 7 सीटर एसयूवी मार्केट में उतार चुकी है, जो 166 पीएस की पावर और 245 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। टोयोटा फॉर्च्यूनर में ऑटोमैटिक के साथ-साथ मैनुअल ऑप्शन भी मौजूद है। दोनों एसयूवी में 4WD कंफिग्रेशन दिया गया है। 

ऐसे हैं दोनों एसयूवी के फीचर
जीप मेरिडियन के फीचर्स की बात करें तो इसमें वायरलेस चार्जर, यूएसबी ए और सी पोर्ट्स, पैनोरैमिक सनरूफ, पावर्ड टेलगेट, 18 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील, टेरेन मोड्स, 8 वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड माउंट थर्ड रो एसी वेंट के साथ ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है। इंफोटेनमेंट सिस्टम में जीप यूकनेक्ट, वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट प्रीमियम एल्पाइन ऑडियो सिस्टम के साथ भी दिया गया है। 

वहीं, टोयोटा फॉर्च्यूनर में 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसमें एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा एसयूवी में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, हैंड्सफ्री ऑपरेशन के साथ पावर्ड टेलगेट, जेबीएल साउंड सिस्टम, क्वाड एलईडी हेडलैंप, सीक्वेंसल टर्न इंडिकेटर आदि भी मौजूद हैं।

सेफ्टी के मामले में कौन-सी गाड़ी कितनी फिट? 
सेफ्टी के लिहाज से जीप मेरिडियन में 6 एयरबैग्स, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, टीपीएमएस, 360 डिग्री कैमरा, आईएसओएफआईएक्स चाइल्ड सीट एंकर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। वहीं, फॉर्च्यूनर में ब्रेक असिस्ट के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, 7 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल और आईएसओएफआईएक्स चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं। 

कौन-सी एसयूवी कितनी किफायती?
कीमत की बात करें तो जीप मेरिडियन की शुरुआती कीमत है 29.90 लाख रुपये है, जिसमें लिमिटेड 2WD एमटी वैरिएंट मिलता है। वहीं, एसयूवी के टॉप मॉडल 4WD एटी ट्रिम की बात करें तो उसकी कीमत 36.95 लाख रुपये है। उधर, फॉर्च्यूनर की शुरुआती कीमत 31.79 लाख रुपये है, जो वैरिएंट के हिसाब से 48.43 लाख तक पहुंच जाती है।