Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

मुंबई। कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर शुक्रवार को एक चौंका देने वाली घटना हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने यूक्रेन में हो रहे बलात्कार के खिलाफ संदेश देने के लिए अपने कपड़े उतार दिए थे। जॉर्ज मिलर की फिल्म 'थ्री थाउजेंड इयर्स ऑफ लॉन्गिंग' के प्रीमियर के दौरान हुई इस घटना ने 'कान फिल्म फेस्टिवल' में मौजूद सभी को हैरान कर दिया।

इस घटना को अनजाम देने वाली महिला के शरीर पर यूक्रेन के झंडे के नीले और पीले रंग के बगल में ‘स्टॉप रेपिंग अस’ का मैसेज लिखा हुआ था। इसके अलावा महिला के पैरों पर लाल रंग भी लगा हुआ था। यूक्रेन में हो रहे रेप का खुलासा करने के लिए महिला ने इस अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हुए 'हमारा बलात्कार मत करो!' का नारा भी लगाया।

घटना के तुरंत बाद कान फिल्म फेस्टिवल के गार्ड हरकत में आए और उन्होंने अपने कोट की मदद से महिला के शरीर को ढंक दिया। लेकिन यूक्रेन सकंट पर से एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पर्दा हट गया। इससे पहले, यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कान 2022 के उद्घाटन पर एक संदेश दिया था। युद्ध के खिलाफ बोलने का आह्वान करते हुए ज़ेलेंस्की ने कहा था, “हमें यह साबित करने के लिए एक नए (चार्ली) चैपलिन की ज़रूरत है कि आज सिनेमा चुप नहीं है।” बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति 1939 में द्वितीय विश्व युद्ध की शुरुआत में चार्ली चैपलिन द्वारा बनाए गए एडॉल्फ हिटलर के व्यंग्य का जिक्र कर रहे थे।

इसके अलावा यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश में हो रहे रेप पर भी बात की थी। उन्होंने वीडियो में कहा था कि पिछले महीने जांचकर्ताओं को रूसी सैनिकों के कब्जे वाले क्षेत्रों में "बलात्कार के सैकड़ों मामलों" की रिपोर्ट मिली थी। बता दें कि यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान की शुरुआत के बाद से ही रूसी सैनिकों द्वारा यूक्रेनी नागरिकों के साथ बलात्कार करने की कई खबरें सामने आ चुकी हैं।