नई दिल्ली। हीरो स्प्लेंडर को लोग काफी पसंद करते हैं, दशकों से इसने ग्राहकों के दिलों पर राज किया है। मीडिल क्लास वर्ग में इस बाइक की काफी मांग है। जिसे देखते हुए कंपनी समय-समय पर बाइक के नए मॉडल लॉन्च करती रहती है।
इसी क्रम में पांच साल की वारंटी के साथ स्प्लेंडर ने अपनी नई बाइक स्प्लेंडर+ एक्सटीईसी को लॉन्च कर दिया है। 100 सीसी की इस बाइक की शुरूआती कीमत एक्सशोरूम 72,900 रुपये रखी गई है। इसमें कई नए फिचर और कई तकनीक दी गई है।
बाइक के फीचर्स
अगर हम स्प्लेंडर+ एक्सटीईसी के फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल मीटर, कॉल और एमएमएस अलर्ट, रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर (आरटीएमआई), यूएसबी चार्जर, एलईडी हाईइंटेंसिटी लैंप, साइड इंजन कट ऑफ, लॉ फ्यूल इंडीकेटर के साथ मीटर पूरी तरह से डिजिटल मिलेगा।
चार रंग में उपलब्ध है बाइक
स्प्लेंडर+ एक्सटीईसी i3s टेक्नोलॉजी के साथ ग्राहकों को मिलेगी। जिसे कंपनी ने चार अलग-अलग रंगों में बाजार में उतारा है। जिसमें स्पार्किंग बीटा ब्लू, कैनवास ब्लैक, टोनार्डो ग्रे और पर्ल व्हाइट शामिल हैं। पहली बाइकों के मुकाबले इसे काफी आकर्षक लुक दिया गया है।
बाइक का इंजन
अगर हम इस बाइक के इंजन की बात करें तो इसमें 92.2cc का BS-VI कंप्लेंट इंजन दिया गया है। जो 7 हजार RPM पर 7.9 BHP की पावर और 6 हजार RPM पर 8.05 BHP की पीक टार्क देता है।