नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 289 अंक या 0.53 फीसदी उछलकर 54,615 के स्तर पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 78 अंक या 0.48 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,344 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की। फिलहाल, सेंसेक्स 310 अंक और निफ्टी 88 अंक की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
बाजार खुलने के साथ लगभग 1563 शेयरों में तेजी आई, 531 शेयरों में गिरावट दिखी, जबकि 98 शेयर अपरिवर्तित रहे। इससे पहले बीते सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार ने निवेशकों को जमकर फायदा कराया था। बीएसई का सेंसेक्स 1534 अंक या 2.91 फीसदी की शानदार बढ़त लेते हुए 54,326 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी सूचकांक 457 अंक या 2.89 फीसदी की तेजी लेते हुए 16,266 के स्तर पर बंद हुआ था।