मुंबई। आईपीएल 2022 के लीग मैच खत्म हो चुके हैं और अब चार मैच के बाद इस सीजन का चैंपियन मिल जाएगा। इस बार या तो कोई टीम पहली बार ट्रॉफी उठाएगी या फिर राजस्थान की टीम 14 साल बाद इतिहास दोहराएगी। इस टूर्नामेंट के 70 लीग मैच पूरे हो चुके हैं। इसके बाद अंक तालिका में गुजरात की टीम पहले स्थान पर रही है। वहीं, मुंबई की टीम सबसे नीचे रही। आईपीएल के इतिहास में यह पहला मौका था, जब अंक तालिका में मुंबई की टीम सबसे नीचे रही।
इस सीजन मुंबई और चेन्नई ने 14 में से सिर्फ चार मैच जीते और दोनों टीमों के पास आठ अंक रहे। 10 मैच जीतने वाली गुजरात ने अकेले 20 अंक हासिल किए। ये दोनों टीमें मिलकर भी गुजरात के बराबर अंक नहीं हासिल कर पाई। गुजरात ने दोनों टीमों से ढाई गुना ज्यादा अंक हासिल किए।
अंक तालिका की स्थिति
स्थान टीम मैच खेले जीते हारे रन रेट अंक
1 गुजरात टाइटंस 14 10 4 0.316 20
2 राजस्थान रॉयल्स 14 9 5 0.298 18
3 लखनऊ सुपर जाएंट्स 14 9 5 0.251 18
4 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 8 6 -0.253 16
5 दिल्ली कैपिटल्स 14 7 7 0.204 14
6 पंजाब किंग्स 14 7 7 0.126 14
7 कोलकाता नाइट राइडर्स 14 6 8 0.146 12
8 सनराइजर्स हैदराबाद 14 6 8 -0.379 12
9 चेन्नई सुपर किंग्स 14 4 10 -0.203 8
10 मुंबई इंडियंस 14 4 10 -0.506 8
राजस्थान और लखनऊ के अंक समान पर हालात जुदा
राजस्थान और लखनऊ की टीम ने 14 में से नौ मैच जीते और दोनों टीमों के पास 18 अंक रहे। दोनों के रन रेट में भी ज्यादा फर्क नहीं रहा। राजस्थान का रन रेट +0.298 और लखनऊ का रन रेट +0.251 का रहा, लेकिन इन दोनों टीमों के हालात बहुत जुदा हैं। रन रेट में छोटा सा फासला होने की वजह से राजस्थान की टीम क्वालीफायर मैच खेलेगी और एक मैच हारने पर भी उसके पास फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका रहेगा। वहीं, लखनऊ को फाइनल में जगह बनाने के लिए लगातार दो मैच जीतने होंगे।
प्लेऑफ की स्थिति
इस बार गुजरात ने 10 मैच जीतने के बाद 20 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया। उसके बाद लखनऊ और राजस्थान 18 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंची, जबकि आरसीबी ने 16 अंकों के साथ ही प्लेऑफ में जगह बनाई। 14 अंक हासिल करने वाली दिल्ली और पंजाब प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गईं। कोलकाता और हैदराबाद के पास 12 अंक रहे और ये दोनों टीमें में प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई। आठ अंक हासिल करने वाली चेन्नई और मुंबई पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई थीं। आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है, जब चेन्नई और मुंबई दोनों टीमें प्लेऑफ में नहीं पहुंची हैं।