मुंबई। आईपीएल 2022 अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है। प्लेऑफ के चार मैच बाद ही इस सीजन के विजेता का ऐलान कर दिया जाएगा। इस साल विराट और रोहित जैसे दिग्गज खिलाड़ी फ्लॉप रहे तो कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
खास बात यह है कि इनमें से अधिकतर बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के दो तेज गेंदबाजों ने भी इस साल कमाल किया है। तिलक वर्मा से लेकर मोहसिन खान और मुकेश चौधरी तक बाएं हाथ के खिलाड़ी इस सीजन सुपर हिट रहे हैं। यहां हम बाएं हाथ के ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जो इस सीजन चमके हैं।
1. तिलक वर्मा
तिलक वर्मा को मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 1.7 करोड़ की कीमत पर खरीदा था। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने उन पर भरोसा जताया और पहले मैच से ही उनको टीम में जगह मिली। वर्मा ने भी रोहित को निराश नहीं किया। इस सीजन उन्होंने 14 मैच में 36.09 के औसत से 397 रन बनाए। इसमें दो अर्धशतक भी शामिल थे। उनका सबसे बड़ा स्कोर 61 रन रहा। 131.02 के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले तिलक आने वाले समय में और परिपक्व होंगे। मध्यक्रम में बाएं हाथ का यह बल्लेबाज मुंबई के लिए बेहतरीन खिलाड़ी बनने की क्षमता रखता है।
2. मुकेश चौधरी
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में 20 लाख में बिकने वाले मुकेश चौधरी को अब कोई भी टीम करोड़ों रुपये देकर अपने साथ जोड़ना चाहेगी। दीपक चाहर की गैर मौजूदगी में चेन्नई के लिए नई गेंद संभालने वाले बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने 13 मैचों में 16 विकेट झटके और 9.31 की इकोनॉमी से रन खर्चे। इस बीच पारी में चार विकेट लेने का कारनामा भी एक बार किया। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 46 रन देकर चार विकेट रहा।
3. मोहसिन खान
आईपीएल 2022 में भारत को बाएं हाथ के दो युवा तेज गेंदबाज मिले हैं। मुकेश चौधरी के बाद मोहसिन खान इसमें दूसरा नाम हैं। उन्होंने लखनऊ के लिए आठ मैचों में 13 विकेट झटके हैं। खास बात यह है कि 29 ओवर की गेंदबाजी करने के बावजूद मोहसिन ने सिर्फ 172 रन दिए हैं। उनका इकोनॉमी रेट 5.93 का है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 16 रन देकर चार विकेट है। 150 की गति से गेंदबाजी करने में सक्षम मोहसिन ने आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों को आउट करके अपना बड़ा नाम बनाया है। आने वाले समय में सभी को उनसे काफी उम्मीदें होंगी।
4. रिंकू सिंह
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह लगभग पांच सालों से आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। उनका नाम कई बार सुना गया, लेकिन इस सीजन रिंकू ने बताया कि उनका नाम क्यों है। 24 साल के रिंकू ने कोलकाता के लिए सात मैचों में 174 रन बनाए। उनका सबसे बेहतरीन स्कोर नाबाद 42 रन रहा। 148.71 का स्ट्राइक रेट और 34.80 का औसत यह बताने के लिए काफी है कि रिंकू किस श्रेणी के खिलाड़ी हैं। इस सीजन उन्होंने अंत के ओवरों में जिस तरह की बल्लेबाजी की है, उसके बाद उन्हें ज्यादा मौके मिलना तय है। कोलकाता के आखिरी मैच में रिंकू ने अपने दम पर टीम को जीत दिला दी थी, लेकिन लुइस के एक कैच ने मैच पलट दिया। इसके बाद रिंकू सिंह को काफी तारीफें मिली थी।
5. आर साई किशोर
मेग ऑक्शन में साई किशोर पर तीन करोड़ का दांव लगाने वाली गुजरात की टीम ने उन्हें काफी देरी से मौका दिया, लेकिन जैसे ही उन्हें मौका मिला उन्होंने टीम में अपनी जगह पक्की कर ली। गुजरात के लिए अब तक तीन मैच खेलने वाले साई किशोर ने तीन विकेट झटके हैं। उन्होंने आईपीएल में 10 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 58 रन दिए हैं। बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज का इकोनॉमी रेट 5.80 और औसत 19.33 का रहा है। साई किशोर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन सात रन देकर दो विकेट है। 25 साल के साई किशोर अगर ऐसा ही प्रदर्शन जारी रखते हैं तो आने वाले समय में उन्हें भारत की टी-20 टीम में मौका मिल सकता है।