Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

नई दिल्ली। एशिया कप 2022 का आयोजन इसी महीने अगस्त और सितंबर के महीने में होना है, लेकिन अब तक इस टूर्नामेंट की मेजबानी पर संशय बना हुआ है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने पहले श्रीलंका को इसकी मेजबानी दी थी, लेकिन यहां चल रहे आर्थिक संकट और राजनीतिक अस्थिरता के बीच किसी दूसरे देश में एशिया कप के आयोजन की बात हो रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार श्रीलंका में आर्थिक संकट को देखते हुए एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप की मेजबानी के दूसरे विकल्पों की तलाश शुरू कर दी। भारत और पाकिस्तान पहले ही इस रेस से बाहर हैं। ऐसे में बांग्लादेश को एशिया कप 2022 की मेजबानी दी जा सकती है। 

एशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त 2022 से होगी और 11 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। वहीं, श्रीलंका के प्रधानमंत्री ने अपने देश के लोगों से कहा है कि आने वाले दो महीने उनके लिए सबसे मुश्किल होने वाले हैं। वहां, खाद्य पदार्थों की आपूर्ति नहीं हो पा रही है और हर सामान की कीमतें आसमान छू रही हैं। 

भारत और पाकिस्तान नहीं कर सकते मेजबानी
एशिया कप में भारत और पाकिस्तान ही दो सबसे बड़ी टीमें होती हैं, लेकिन इन दोनों देशों के बीच लंबे समय से राजनीतिक तनाव जारी है और रिश्ते काफी खराब हैं। इसी वजह से ये दोनों देश एक दूसरे के यहां जाकर नहीं खेल सकते और दोनों ही एशिया कप की मेजबानी नहीं कर सकते। ऐसे में बांग्लादेश के अलावा यूएई और ओमान इस टूर्नामेंट की मेजबानी के दो विकल्प हैं। इन दोनों देशों में गर्मी के समय तापमान बहुत ज्यादा होता है। इस वजह से एशियन क्रिकेट काउंसिल यहां भी एशिया कप का आयोजन नहीं कराना चाहेगा। ऐसे में बांग्लादेश एशिया कप की मेजबानी के लिए सबसे उचित विकल्प है। 

श्रीलंका में पाकिस्तान नहीं खेलेगा वनडे सीरीज
पाकिस्तान को आने वाले समय में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी, लेकिन दोनों देशों के बीच बातचीत के बाद यह सीरीज रद्द कर दी गई है। हालांकि, जुलाई-अगस्त में होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। वहीं, श्रीलंका के दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम भी वहां के हालातों पर नजर बनाए हुए है। ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका में तीन टी20, पांच वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। ये सीरीज जून और जुलाई के महीने में खेली जाएंगी।