कोलकाता। आईपीएल 2022 के क्वालिफायर मैच में डेविड मिलर का तूफान देखने को मिला। मिलर ने इस मैच में 38 गेंद में 68 रन बनाए। उनकी इस पारी में तीन चौके और पांच बेहतरीन छक्के शामिल थे। इनमें से तीन छक्के तो मैच की आखिरी तीन गेंदों में आए। 85 के स्कोर पर गुजरात के तीन बल्लेबाजों को आउट करने के बाद राजस्थान की टीम मैच में बनी हुई थी। इसके बाद कप्तान हार्दिक और डेविड मिलर की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और गुजरात को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। इस बीच दोनों ने 10 ओवरों में 106 रन की नाबाद साझेदारी की।
पिछले दो सीजन में राजस्थान के लिए खेलने वाले डेविड मिलर ने इस मैच में अपनी पुरानी टीम को फाइनल में पहुंचने से रोक दिया। इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर जाकर राजस्थान से माफी भी मांगी। मिलर की इस माफी ने राजस्थान को लगभग तीन महीने पुरानी गलती याद दिला दी। जब मेगा ऑक्शन में मिलर पर 2.80 करोड़ का दांव लगाने के बाद राजस्थान ने उन्हें तीन करोड़ में गुजरात के पास जाने दिया था।
डेविड मिलर ने पहले राजस्थान के गेंदबाजों की उधेड़ी बखिया, फिर कहा सॉरी...
राजस्थान के लिए सिर्फ 10 मैच खेले मिलर
आईपीएल में लंबे समय तक पंजाब की टीम का हिस्सा रहने के बाद डेविड मिलर साल 2020 में राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे। पहले सीजन में उन्हें सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला और इसमें वो अपना खाता भी नहीं खोल सके। इसके बाद अगले सीजन में उन्हें नौ मैच खिलाए गए। इस दौरान उनके बल्ले से 189 रन निकले। मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिटेन नहीं किया गया क्योंकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था। हालांकि, मेगा ऑक्शन में राजस्थान की टीम उन्हें खरीदना चाहती थी, लेकिन गुजरात ने बाजी मार ली और तीन करोड़ में उन्हें खरीद लिया। इस सीजन में मिलर राजस्थान के लिए कई हारी हुई बाजी पलटकर मैच जिता चुके हैं।
सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं मिलर
डेविड मिलर इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में छठे नंबर पर हैं। उन्होंने 15 पारियों में 64.14 के शानदार औसत और 141.19 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सबसे बड़ा स्कोर नाबाद 94 रन रहा है। इस सीजन मिलर के बल्ले से 29 चौके और 22 छक्के निकल चुके हैं। तीन करोड़ के मिलर इस सीजन गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।