Head Office

SAMVET SIKHAR BUILDING RAJBANDHA MAIDAN, RAIPUR 492001 - CHHATTISGARH

tranding

रायपुर। उदयपुर चिंतन शिविर के फैसलों को लागू करने से पहले ही छत्तीसगढ़ कांग्रेस में सांगठनिक फेरबदल शुरू हो गया है। कांग्रेस ने अब अमीन मेमन को अल्पसंख्यक विभाग का अध्यक्ष बनाया है। यह नियुक्ति विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी की सिफारिश पर हुई है। अभी तक सैयद इम्तियाज हैदर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

अमीन मेमन अभी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में सचिव की जिम्मेदारी पर भी हैं। उनको संगठन का लम्बा अनुभव है। मेमन ने छात्र संगठन NSUI से राजनीति शुरू की थी। यूथ कांग्रेस में लम्बे समय से विभिन्न पदों पर रहे है। सन 2000 से 2010 तक देवव्रत सिंह से लेकर राजकुमारी दीवान के कार्यकाल में प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर रहे। 2011 में कांकेर लोकसभा क्षेत्र से युवा कांग्रेस के पहले निर्वाचित अध्यक्ष बने।

अविभाजित बस्तर जिला के जिला युवा कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष भी रहे। इस बीच अमीन मेमन ने चुनावी राजनीति में भी सफलता पाई। सन 1995 में केशकाल ग्राम पंचायत के उप सरपंच हुए। 2000 में दूसरी बार निर्विरोध उप सरपंच चुने गए। 2002 में नगर पंचायत केशकाल के उपाध्यक्ष बने। अमीन मेमन ने कहा, नेतृत्व ने जो जवाबदारी मुझे सौंपी है उसका पूरी निष्ठा से पालन करुंगा। उनका प्रयास होगा कि कर अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश संगठन को एक नई ऊंचाई पर ले जाऊं।

tranding