कोलकाता। आईपीएल 2022 के एलिमिनेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जाएंट्स को 14 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बैंगलोर ने रजत पाटीदार के शतक के दम पर 20 ओवर में चार विकेट पर 207 रन बनाए। जवाब में लखनऊ की टीम छह विकेट पर 193 रन ही बना सकी। मैच में बैंगलोर के विराट कोहली ने छोटी मगर शानदार पारी खेली। उन्होंने 24 गेंदों पर 25 रन बनाए।
पहले ओवर में कप्तान फाफ डुप्लेसिस (0) का विकेट गिरने पर कोहली और राजत पाटीदार ने टीम को दबाव में नहीं आने दिया। कोहली ने दूसरे ओवर में दुष्मंथा चमीरा की पहली गेंद पर चौका लगाया। कोहली ने मिडिल और लेग स्टंप पर पड़ी गेंद को फ्लिक कर मिड विकेट की तरफ चौका बटोरा। उनके शॉट प्लेसमेंट को देखकर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली भी हैरान रह गए। उन्होंने तब कोहली की तारीफ में शानदार रिएक्शन दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है। कोहली ने अपनी पारी में दो चौके लगाए।
लखनऊ की टीम ने मैच में कुल तीन कैच ड्रॉप किए। इसमें खुद कप्तान केएल राहुल ने दिनेश कार्तिक का एक आसान सा कैच ड्रॉप किया। 15वें ओवर की पांचवीं बॉल पर कार्तिक के बल्ले का किनारा लेते हुए गेंद मिड ऑफ पर खड़े राहुल के पास गई। राहुल ने दोनों हाथों से कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके हाथ से लगकर नीचे गिर गई। इसके बाद लखनऊ की टीम के मेंटर गौतम गंभीर गुस्से में दिखे। उनकी प्रतिक्रिया सबकुछ बयां कर रही थी। गंभीर को पहले लगा कि राहुल ने कैच पकड़ लिया है, तो वह ताली बजाते नजर आए। हालांकि, उनकी खुशी बस चंद सेकेंड की रही। राहुल के कैच छोड़ते ही गंभीर ने दोनों हाथों से अपना मुंह छुपा लिया। और बाद में सिर पकड़े नजर आए। इसके अलावा रजत पाटीदार के भी दो कैच छूटे।
राहुल और बाकी खिलाड़ियों द्वारा कैच ड्रॉप करने और लखनऊ की तमाम गलतियों के बाद मेंटर गंभीर नाराज दिखे। मैच के बाद गंभीर ने राहुल के साथ बातचीत भी की। तब गंभीर बेहद गुस्से में नजर आ रहे थे।
मैच से पहले विराट कोहली और क्विंटन डिकॉक मस्ती करते दिखे। दोनों ने मैच से पहले एकदूसरे से बातचीत की। कोहली और डिकॉक अच्छे दोस्त माने जाते हैं।
शुरू में कोलकाता में बारिश और तेज हवाओं की वजह से पिच को कवर्स से ढक दिया गया था और टॉस में देरी हुई। टॉस नियमत: सात बजे हो जाना था, लेकिन ईडेन गार्डेंस में हल्की बारिश की वजह से यह शाम 7:50 तक नहीं हो सका।
हालांकि, थईडेन गार्डेंस में थोड़ी देर में बारिश रूकी और मैदान से कवर्स भी हटाए गए। टॉस भारतीय समयानुसार रात 7:55 में हुआ, जबकि पहली गेंद रात 8:10 में डाली गई। ओवरों में कोई कटौती नहीं की गई और मैच 20-20 ओवर का ही खेला गया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में कप्तान फाफ डुप्लेसिस खाता खोले बगैर पवेलियन लौट गए। उन्हें मोहसिन खान ने ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेट के पीछे क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया।
इसके बाद विराट कोहली ने रजत पाटीदार के साथ मिलकर 46 गेंदों पर 66 रन की साझेदारी निभाई। विराट के आउट होने के बाद ग्लेन मैक्सवेल (नौ रन) और महिपाल लोमरोर (14 रन) कुछ खास नहीं कर सके। फिर रजत ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर बैंगलोर को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। रजत ने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी लगाई। वह 54 गेंदों पर 112 रन बनाकर नाबाद रहे। रजत के शतक लगाने पर कोहली समेत डग आउट में मौजूद सभी खिलाड़ियों और कोच ने खड़े होकर ताली बजाई।
कार्तिक ने पाटीदार के साथ मिलकर 41 गेंदों पर नाबाद 92 रन की साझेदारी निभाई। बैंगलोर ने आखिरी पांच ओवर में 84 रन बनाए और एक भी विकेट नहीं गंवाया। कार्तिक 23 गेंदों पर 37 रन बनाकर नाबाद रहे।
इस मैच को देखने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान झूलन गोस्वामी भी पहुंची थीं। इसके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य अशोक डिंडा भी ईडन गार्डेंस पहुंचे थे। वहीं, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के अलावा नेशनल क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण भी मैदान में मौजूद थे।
लखनऊ ने 41 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद दीपक हुड्डा ने कप्तान राहुल के साथ मिलकर लखनऊ की पारी संभाली। केएल राहुल और दीपक हुड्डा ने 96 रन की साझेदारी निभाई और लखनऊ को जीत के करीब ले गए। दीपक हुड्डा 26 गेंदों पर एक चौका और चार छक्के की मदद से 45 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वनिंदु हसरंगा ने क्लीन बोल्ड किया।
लखनऊ को आखिरी दो ओवर में 33 रन की जरूरत थी। तब एविन लुईस और केएल राहुल क्रीज पर थे। 19वें ओवर में जोश हेजलवुड गेंदबाजी के लिए आए और उन्होंने राहुल और क्रुणाल पांड्या को लगातार दो गेंदों पर पवेलियन भेजा। राहुल 58 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्के की मदद से 79 रन बनाकर आउट हुए। राहुल की पारी बेकार गई। वहीं, क्रुणाल शून्य पर पवेलियन लौटे।
फाफ डुप्लेसिस की अगुआई वाली आरसीबी अब दूसरे क्वालिफायर में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी। वहीं लखनऊ की टीम हार के साथ ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। जीत के बाद कोहली की प्रतिक्रिया देखने लायक थी। उन्होंने आसमान की ओर देखकर भगवान का शुक्रिया कहा।
रजत पाटीदार को उनके बेहतरीन शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद कोहली रजत पाटीदार के साथ सेल्फी लेते दिखे।